Singer Rahul Fazilpuria firing case: हरियाणवी गायक से पांच करोड़ रुपये मांगने की पोस्ट वायरल, एक गिरफ्तार

singer rahul fazilpuria
X
गायक राहुल फाजिलपुरिया व वायरल पोस्ट। 
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद अब एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें गायक से पांच करोड़ रुपये मांगे गए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Singer Rahul Fazilpuria firing case : हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुए फायरिंग मामले में अब एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी किसी सुनील सरधानिया ने ली है। राहुल यादव को धमकी देते हुए कहा है कि पुराने हिसाब के पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो एक-एक करके उनके रिश्तेदारों को निशाना बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस वायरल पोस्ट की सत्यता की जांच नहीं हो सकी है। वहीं, इस मामले में सोनीपत निवासी युवक की गिरफ्तारी भी हुई है।

साजिश की पटकथा : रेकी से लेकर गेस्ट हाउस में रुकने तक

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में सोनीपत के जाजल गांव निवासी 25 वर्षीय विशाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियां दी हैं। विशाल ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया की दिनचर्या, आने-जाने के रास्ते और ठहरने के स्थानों की रेकी की थी। इसके लिए वह कई बार गुरुग्राम आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहरा और सारी गतिविधियों की जानकारी अपने साथियों को देता रहा।

वायरल पोस्ट में क्या दी है धमकी

मैं सुनील सरधानिया...फाजिलपुरिया पर जो अटैक हुआ है, यह वार्निंग दी है इसको। मारना होता तो इसके ऑफिस के बाहर ही मार देते। दीपक नांदल भाई ने अपने और अपने जानकारों से पांच करोड़ रुपये लेकर इसे सेलिब्रिटी बनाने में लगा दिए। अब यह फोन भी नहीं उठाता है। एक महीने में हमारे पैसे वापस कर दें, नहीं तो हर माह तेरे एक रिश्तेदार को मारूंगा। हमारे पास 10 रिश्तेदारों की लिस्ट है।

थार को दौड़ाकर बचाई थी जान

घटना सोमवार रात की है जब फाजिलपुरिया अपनी सफेद थार गाड़ी में साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से गुजर रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने फायरिंग कर दी। फाजिलपुरिया ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए थार को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया और खुद को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस हमले में वह बाल-बाल बचे। हमले के बाद फाजिलपुरिया ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया।

पुलिस कर रही वायरल पोस्ट की जांच

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति की पोस्ट पर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट, पैसों का लेनदेन और पुराने विवाद भी शामिल हैं।

सिंगर से लोकसभा चुनाव तक विवादों का सफर

राहुल फाजिलपुरिया का बॉलीवुड गीत लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल काफी फेमस हुआ था। लेकिन पत्नी से तलाक, एल्विश यादव के साथ सांपों का जहर केस और ईडी की जांच जैसे कई विवाद उनसे जुड़े रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने JJP के टिकट पर गुरुग्राम लोसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन बुरी तरह हार गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story