अंबाला में SHO की दादागिरी: ताल मारकर गिराया सामान, सीसीटीवी में कैद, एसपी बोले दुर्भाग्यपूर्ण

Ambala SHO
X

सीसीटीवी में सामान को गिराता एसएचओ। 

अंबाला कैंट के SHO की बाजार में दादागिरी देखने को मिली। दुकान के बाहर रैक में रखे सामान को लात मारकर गिरा दिया। CCTV फुटेज सामने आने पर SP ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

हरियाणा के अंबाला कैंट थाने के SHO द्वारा बाजार में दुकान के बाहर रखा सामान गिराने का मामला CCTV में कैद हो गया। 24 नवंबर की दोपहर राय मार्केट में यह घटना घटी। CCTV में एचएचओ दुकान के बाहर रखे सामान को हाथ मारकर गिरा रहे हैं। इसके बाद रैक पर रखी बैटरी की पानी की बोतलों को लात मारकर गिरा देते हैं। जिससे रैक भी टूट जाता है। घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद एसपी अजीत सिंह शेखावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

70 वर्षीय दुकानदार ने बताई आपबीती

70 वर्षीय विजय सभ्रवाल ने बताया कि राय मार्केट में उसकी ईशान इन्वर्टर बैटरी की दुकान हैं। 24 नवंबर की दोपहर डेढ़ बजे वह दुकान में ही लेटकर आराम कर रहा था। एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने दुकान के बाहर रैक पर रखी बैटरी की पानी की बोतलें लात मारकर गिरा दी। इसके बाद वहां से चुपचाप चले गए। साइड की दुकान से युवक ने आकर बताया कि एसएचओ सामान गिराकर चला गया। जब तक वह उठकर बाहर आया तो एसएचओ जा चुका था। पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि डेढ़ बजे एसएचओ अकेले दुकान के सामने आते हैं। वह दुकान के अंदर देखने के बाद बाहर रखे रैक को लात मारते हैं।

दोबारा अंदर देखने के बाद हाथ से गिराया रैक

एसएचओ दोबारा अंदर देखते हैं। जब कोई नहीं दिखाई देता तो वह हाथ मारकर रैक गिरा देते हैं। इसके बाद वे आगे चले जाते हैं। 2 मिनट बाद एक युवक दुकान में आता है और दुकानदार को सामान गिराने के बारे में बताता है। यह वीडियो सामने आने के बाद विजय सभ्रवाल की दुकान के साथ लगती दुकान के मालिक सन्नी भी सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी दुकान के बाहर लगे फ्लेक्स को भी एसएचओ ने फाड़ दिया था। सन्नी ने कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन पुलिस अगर हमारी इज्जत न करे तो हम कहां जाएं? उसने कहा कि एसएचओ का यह तरीका पूरी तरह से गलत है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story