सोनीपत में देश की सुरक्षा: राजनीति और सनातम पर क्या बोल गए शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

सोनीपत में धर्म सभा के दौरान प्रवचन करते हुए शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज।
हरियाणा के सोनीपत में श्री गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हर वर्ग को संत की प्ररेणा पर विचार करने की आवश्यकता है। आज हर व्यक्ति को सावधान रहने की आवश्यकता है। विदेशी एजेंट भारत में रहकर ही ष्डयंत्र रच रहे हैं। आज चाहे बर्मा, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, पाकिस्तान हो य नेपाल भारत को चारों ओर से घेरकर दिशाहीन करने का प्रयास हो रहा है। हम बीच में हैं और हमें चारों ओर से घेर लिया है। मोदी तो सतर्क हैं ही, योगी आदित्यनाथ, नायब सिंह सैनी इत्यादि सभी को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है।
मोदी चाहते हैं राजनैतिक, धार्मिक एवं आध्यात्म का नेतृत्व
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राजनैतिक, धार्मिक व आध्यात्म तीनों का नेतृत्व चाहते हैं। अध्योध्या में धर्मध्वजा कार्यक्रम प ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर पूछे गए सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप मुझे फंसाना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी को बताएंगे। एक प्रशंसक ने सवाल किया कि सनातन धर्म में बड़े-बुजुर्ग मृत्यु उपरांत पितर के रूप में क्या हमें प्रेरणा देते हैं तो शंकराचार्य ने कहा कि आपके सवाल में ही जवाब निहित है। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने शंभू दयाल स्कूल में आयोजित धर्मसभा में अर्थ, कर्म, धर्म व मोक्ष का वर्णन करते हुए भोग्य सामग्री का नाम अर्थ बताया। जीवन जीविका के लिए है, जन्म का पर्याय मृत्यु है।
योगी आदित्यानाथ पूछेंगे तो बताएंगे
एक महिला श्रद्धालु ने पूछा कि वृंदावन धाम में बाके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का फैसला सही है या गलत। शंकराचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में योगी आदित्यनाथ पूछे तो वह बताएं। वहीं अन्य प्रशंसक ने सवाल किया कि संत-संस्थाएं अलग-अलग होकर सनातन धर्म के लिए प्रसार करते हैं, लेकिन एक मंच पर कोई नहीं आता तो शंकराचार्य ने जवाब दिया कि आप ऐसे हिंदुओं, कथावाचक की बात छोड़ दीजिए, 10 मेंढकों को बिना बांधे एक साथ तराजू पर तोलना व्यर्थ है। एक होकर ही सनातन धर्म को मजबूत बनाया जा सकता है, यह बात वह चार वर्ष पहले ही बता चुके हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
