Satta King: सीएम सिटी में सट्टा किंग की 'महफिल' पर पड़ा छापा, नोटों का बंडल देख उड़े होश

satta king party in cm city haryana
X

सीएम सिटी में सट्टा किंग की महफिल पर पड़ा छापा। 

सट्टा किंग ने सीएम सिटी में जुआरियों के लिए महफिल सजाई। जुआरियों को फ्री शराब और खाने के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया। लेकिन...

Action Against Satta King: सट्टा किंग ने हरियाणा के सीएम सिटी के लोगों को जुआ खिलाने के लिए महफिल सजाई। लोगों को प्रलोभन दिया कि 100 रुपये लगाने पर 9000 रुपये मिलेंगे। साथ ही, 5000 रुपये अलग से देने को कहा ताकि पुलिस से सुरक्षा दी जा सके। सट्टा किंग के इस भरोसे पर जुआरी जुआ खेलने को पहुंच गए। लेकिन, इससे पहले कि यह महफिल शबाब पर पहुंचती, उससे पहले ही सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मार दिया। खास बात है कि पकड़े गए जुआरी यह दलील देकर खुद को छोड़ने के लिए बोलते रहे कि उन्होंने सुरक्षा के नाम पर 5000 रुपये दिए हैं। जब पूछा गया कि पैसे किसे दिए हैं, तो पता चला कि सट्टा किंग का कारिंदा फरार हो चुका था।

12 लाख रुपये के साथ 53 सट्टेबाज अरेस्ट

सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि करनाल के घरोंडा की दुर्गा कॉलोनी के एक मकान में सट्टा खेला जा रहा है। इस पर फ्लाइंग टीम और स्थानीय पुलिस ने बताए गए मकान पर छापा मारा। टीम को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने कुल 53 सट्टाबाजों को अरेस्ट किया। साथ ही, 12 लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा, 42 मोबाइल और कई कारों और बाइक को जब्त किया गया है।

जआरियों के लिए फ्री शराब और खाना

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रिंकू कश्यप नामक शख्स इस मकान में जुआ खिलवा रहा था। वो जुआ खेलने वालों से 5000 रुपये इसलिए लेता था ताकि सुरक्षा मुहैया करा सके। साथ ही, जुआ खेलने वालों को शराब और खाना भी फ्री में दिया जाता था। उन्होंने बताया कि 53 जुआरियों को 12 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है। मुख्य आरोपी रिंकू फरार चल रहा है। जल्द ही, सुराग लगाकर उसे भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story