सड़क हादसे: कुरुक्षेत्र में दंपति सहित चार की मौत महेंद्रगढ़ में पिता-बेटा व बेटी सहित पांच घायल

Mahendragarh
X

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को देखते राहगिरी व परिजन।

कुरुक्षेत्र में भतीजे-भतीजी की शादी से एक दिन पहले कपड़े लेने गए सड़क हादसे में चाचा-चाची की मौत हो गई। महेंद्रगढ़ में बेटी की प्रतियोगी परीक्षा देने गए पिता व भाई कार ट्रक की टक्कर में गंभीर घायल हो गए।

हरियाणा के हिसार-अंबाला हाइवे पर पिकअप बाइक की टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। 27 अक्टूबर को भतीजी की बारात आने व 28 को भतीजे की बारात जाने से पहले कपड़े खरीदने जा रहे थे। गांव बीबीपुर फ्लाइओवर के पास इनेवा व बाइक की टक्कर में बाइक बेटे की मौत हो गई व पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। कुरुक्षेत्र में ही जीटी रोड पर ढाबे के गार्ड को पार्सल के ट्रक ने कूचल दिया। महेंद्रगढ़ में फ्लाइओवर के पास सीमेंट से भरे ट्रक व कार की टक्कर से कार में सवार पिता, बेटा व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बारात सोमवार को आएंगी व मंगलवार को जाएगी

गांव मलिकपुर निवासी मशरूम ठेकेदार प्यारा गिरी (40) सोमवार को अपनी भतीजी सोनाक्षी की बारात आने व मंगलवार को भतीजे मनीष की बारात जाने से पहले रविवार को अपनी पत्नी कृष्णा देवी के साथ शादी के कपड़े खरीदने के लिए जा रहा था। वापसी में हिसार अंबाला हाइवे पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी पिहोवा में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ठेकेदार के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि कल 27 अक्टूबर को प्यारा गिर की भतीजी सोनाक्षी की बारात आनी थी और 28 अक्टूबर को भतीजे मनीष की बारात जानी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। भाई प्यारा गिरी शादी के लिए भाभी कृष्णा के साथ शादी के कपड़े लेने गया था। वापस गांव आते समय हादसा हो गया।

इनोवा की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

कुरूक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर गांव बीबीपुर के नजदीक बने फ्लाईओवर के नीचे इनेवा व बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। शहजादपुर के सरपंच रविंद्र सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय सागर चौहान एक निजी स्कूल में नौकरी करता था। शाम को चाचा महाराणा प्रताप बाइक पर सवार होकर बीबीपुर की तरफ अपने खेतो में जा रहा था। बीबीपुर के पास नए हाइवे से कालाअंब के नीचे कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरे उसके चाचा व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगिरों की सहायता से सीएचसी शहजादपुर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने चचेरे भाई सागर को मृत घोषित कर दिया तथा चाचा महाराणा प्रताप को पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

ढाबे के गार्ड को पार्सल ट्रक ने कुचला

कुरूक्षेत्र में जीटी रोड पर ढाबे के गार्ड की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। यूपी के बांगरमऊ उन्नाव निवासी इजाजुदीन ने बताया कि वह और उसके पिता 55 वर्षीय इस्लामुद्दीन हाहवे के एक ढाबे पर काम करते हैं। दोनों की ढाबे पर नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी। उसके पिता जब छतरी के नीचे खड़े होकर ड्यूटी कर रहे थे तभी एक पार्सल ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गिरने के बाद कैंटर के नीचे कुचलने से उसके पिता की मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बिहार के गोपालगंज निवासी आरोपी ड्राइवर जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रक-कार की टक्कर से पिता-बेटा-बेटी घायल

महेंद्रगढ़ में रिवासा फ्लाईओवर के नीचे सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रक व गाड़ी की ​भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रक पलटने से सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए। हादसे में कार सवार पिता, बेटा व बेटी घायल हो गए। गांव मोहम्मदपुर निवासी निलेश अपने 13 वर्षीय बेटे कनीश व 11 वर्षीय बेटी कनिका के साथ सीकर एकेडमी दाखिला दिलाने के लिए टेस्ट दिलवाने गया था। वापसी में फ्लाईओवर के नीचे से मोड़ पर ट्रक व कार की टक्कर हो गई। जिससे कार सवार तीनों घायल हो गए तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे पहले छह अगस्त को भी रिवासा फ्लाईओवर के पास रोडवेज बस व पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story