रूस-यूक्रेन युद्ध: हिसार के एक युवक की मौत, साथी लापता, रूसी सेना का परिवार को पत्र

रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए सोनू व लापता अमन का फाइल फोटो
रूस-यूक्रेन युद्ध : रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हरियाणा में हिसार के मदनहेड़ी निवासी 28 वर्षीय सोनू की मौत हो गई है। जबकि उसके गांव के ही साथी 24 वर्षीय अमन अभी लापता बताया जा रहा है। दोनों युवक 2024 में गांव से विदेशी भाषा का कोर्स करने के लिए रूस गए थे। परिवार को रूस के एक सेना अधिकारी के मिले पत्र से इसका पता चला। रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए सोनू का शव मास्को पहुंच चुका है।
शव लेने परिवार को जाना होगा रूस
सोनू के परिवार को मिले रूसी सेना के अधिकारी ने पत्र में सोनू की मौत व अमन के लापता होने की सूचना देने के साथ शव लेने के लिए मास्को आने को कहा है। रूस की तरफ से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ते समय सोनू की मौत हुई है। सोनू के साथ विदेशी भाषा का कोर्स करने रूस गए अमन से भी अब तक 22 सितंबर से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। रूसी सेना के अधिकारी ने पत्र में इसकी भी जानकारी दी है।
सोनू ने तीन सितंबर को किया था फोन
परिवार का आरोप है कि 8मई 2024 को विदेशी भाषा का कोर्स करने गए सोनू व अमन को धोखे से रूसी सेना में भर्ती किया था। सोनू ने तीन सितंबर को फोन कर बताया था कि कि उसे झांसा देकर रूसी सेना में भर्ती किया जा रहा है और उसे यूक्रेन युद्ध में भेजने की तैयारी है। उसने कहा था कि मुझे आर्मी में नहीं जाना, मुझे बचा लो। इसके बाद परिवार लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहा।
परिवार की सरकार, गृहमंत्रालय व दूतावास से गुहार
रूस की तरफ से यूक्रेन के साथ युद्ध में मौत के बाद सोनू का शव लेने के लिए मास्को बुलाने का पत्र मिलने के बाद अब परिवार ने भारत सरकार, गृहमंत्रालय व दूतावास के अधिकारियों से गुहार लगाई हैं। हालांकि अभी तक पत्र के अलावा सोनू की मौत की किसी भी स्तर पर अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक्सपर्ट से करवाया अनुवाद
सोनू के परिवार को रूसी सेना के अधिकारी की तरफ से मिला पत्र रूसी भाषा में लिखा हुआ था। जिसका हिंदी अनुवाद करवाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया। जिसमें लिखा था कि सोनू 6 सितंबर से लापता था और अब उसकी डेडबॉडी मिल गई है। शव लेने के लिए परिवार को मास्को बुलाया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
