Russia-Ukraine War: ड्रोन हमले में मारा गया हरियाणा का युवक, 1 महीने बाद भारत भेजा शव, 6 लापता

Haryana News Hindi
X

रूस और यूक्रेन युद्ध में मारा गया हरियाणा का युवक। 

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में हरियाणा के युवक की मृत्यु हो गई, वहीं कुछ युवा अब तक लापता हैं। परिजनों ने सरकार से मदद मांगी है।

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हरियाणा के एक और युवक की मौत हो गई है। कई युवक अब भी लापता हैं। इस युद्ध में अब तक हरियाणा के 4 युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। रूसी सेना ने बीते दिन यानी बुधवार को हरियाणा के छात्र का शव एक महीने बाद भारत भेजा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 10 दिन में ये दूसरा शव हरियाणा भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन युद्ध में कैथल मटौर गांव के रहने वाले रवि, करनाल के रहने वाले विकास और कैथल के जुनेदपुर गांव के निवासी कर्मचंद युद्ध में मारे जा चुके हैं। बुधवार को हिसार मदन हेड़ी गांव के रहने वाले सोनू का ड्रोन हमले में जला शव रूसी सेना ने अपने झंडे समेत भारत भेज जिया। मृतक के परिजनों ने दिल्ली एयरपोर्ट जाकर शव की शिनाख्त की और घर ले आए। वहीं 18 अक्टूबर को कर्मचंद का शव भारत लाया गया था।

वीजा एक्सटेंशन और स्थायी नागरिकता का लालच

बताया जा रहा है कि सोनू और कर्मचंद को पैसे के लालच देकर धोखे से यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना में भर्ती किया गया था। सोनू के बारे में पता लगने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं दूसरे युवकों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है, जिनके बेटे युद्ध में लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक सोनू के पड़ोस में सुमन देवी नाम की महिला रहती है।

सुमन देवी का बेटा अमन और सोनू गांव से स्टडी वीजा पर रूस गए थे। वीजा खत्म हो जाने के बाद दोनों युवकों को वहां पर वीजा एक्सटेंशन और रूस में स्थाई नागरिकता का लालच देने की आड़ में रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया। युवकों को यूक्रेन युद्ध में फ्रंट लाइन पर उतार दिया गया और ड्रोन हमले के दौरान उनकी मौत हो गई।

सरकार से लगाई मदद की गुहार

सोनू की अंतिम यात्रा में वो लोग भी शामिल हुए जिनके बेटे युद्ध में लापता है। वहीं सोनू देवी का कहना है कि उनके बेटे ने उन्हें एक वीडियो भेजा है, जिसके माध्यम से वो बचाव की गुहार लगा रहा है। ऐसे में लापता युवाओं के परिजनों ने भारत सरकार से युवाओं को जल्दी से देश वापसी की गुहार लगाई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story