Grand Welcome: वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा का रोड शो, रोहतक में बोलीं विकेट ही मैच का टर्निंग पॉइंट था

Shafali Verma Welcome
X

रोहतक के सर्किट हाउस में शेफाली वर्मा का भव्य स्वागत।

सर्किट हाउस में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शेफाली पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। बेदी ने कहा कि खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा लाभ हरियाणा सरकार दे रही है और शेफाली को क्या इनाम मिलेगा, यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तय करेंगे।

हरियाणा के रोहतक में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को चैम्पियन बनाने वाली शेफाली वर्मा का आज (9 नवंबर) उनके गृह नगर रोहतक में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले की 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं इस युवा खिलाड़ी के सम्मान में पूरा शहर उमड़ पड़ा। रोहद टोल से शुरू हुआ यह रोड शो, फूलों की बरसात, पगड़ियों के सम्मान और खुली जीप के सफर के साथ उनके घर तक पहुंचा।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार घर लौटीं शेफाली

वर्ल्ड चैंपियन टीम का अहम हिस्सा रहीं शेफाली वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद पहली बार अपने घर रोहतक पहुंचीं। उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह था। शेफाली का स्वागत समारोह रोहतक के रोहद टोल पर शुरू हुआ। यहां उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं और उनके दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा समेत परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

टोल से ही रोड शो की शुरुआत हुई, जिसमें ADC नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका और कांग्रेस युवा नेता हेमंत बख्शी जैसे नेता भी शामिल हुए, जो यह दर्शाता है कि यह सम्मान पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश का था। शेफाली अपनी गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर निकलीं और प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान हर जगह लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

सर्किट हाउस में पगड़ी सम्मान और 'टर्निंग पॉइंट' पर बात

रोड शो के बीच में शेफाली का काफिला रोहतक के सर्किट हाउस पहुंचा, जहां उन्हें आधिकारिक सम्मान दिया गया। सर्किट हाउस में हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर शेफाली वर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से वह स्वागत के लिए पहुंचे हैं और खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा लाभ हरियाणा सरकार दे रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शेफाली को क्या मिलेगा, यह मुख्यमंत्री तय करेंगे।

'विकेट ही मैच का टर्निंग पॉइंट था'

सम्मान के बाद मीडिया से बातचीत में शेफाली ने वर्ल्ड कप फाइनल की जीत पर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने फाइनल मुकाबले में विकेट निकाली, वही मैच का टर्निंग पॉइंट था। मेरे इस प्रदर्शन से भारत ने खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। दरअसल, 2 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में शेफाली ने बल्ले से 87 रन की शानदार पारी खेली थी और गेंद से 36 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

आतिशबाजी के बीच खुली जीप में घर पहुंची

सर्किट हाउस में सम्मान के बाद, शेफाली वर्मा मंत्री कृष्ण बेदी के साथ खुली जीप में सवार हुईं और अपने घर की ओर रवाना हुईं। रास्ते भर प्रशंसकों ने पटाखे छुड़ाकर और आतिशबाजी करके उनका स्वागत किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के ऑफिस के बाहर भी जोरदार स्वागत किया गया।

मां ने आरती उतारकर गले लगाया

खुली जीप से घर पहुंचने पर शेफाली का सबसे भावनात्मक स्वागत हुआ। उनकी मां और परिवार की अन्य महिलाओं ने घर के बाहर उनकी आरती उतारी और गर्मजोशी से गले लगाकर अपनी चैंपियन बेटी का स्वागत किया। इस दौरान घर के बाहर भी पहले से ही ज़ोरदार आतिशबाजी हो रही थी।

शेफाली बनी हरियाणा की शान और प्रेरणा

शेफाली वर्मा का यह शानदार प्रदर्शन और भव्य स्वागत न केवल उनके व्यक्तिगत गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हरियाणा की खेल संस्कृति के लिए भी एक बड़ा क्षण है। एक युवा खिलाड़ी, जो टांग से दिव्यांग होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से देश को विश्व कप जिताती है, वह लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। रोहतक के इस भव्य स्वागत ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा अपनी बेटियों के हुनर और सम्मान को कभी नहीं भूलता।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story