वीटा से रोजगार की आस: हरियाणा के 7 जिलों में 158 नए वीटा बूथ खुलेंगे, 10 विभागों में भी मिलेगी जगह

रोहतक वीटा प्लांट में अधिकारियों से जानकारी लेते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।
वीटा से रोजगार की आस : सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि युवाओं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से प्रदेश में डेयरी फेडरेशन द्वारा 10 विभागों में वीटा बूथ स्थापित करने के लिए विशेष कार्य योजना चलाई जा रही है। इसके तहत रोहतक वीटा प्लांट के दायरे में आने वाले 7 जिलों में 158 वीटा बूथ के स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इन स्थानों को लेकर जल्द ही प्रक्रिया पूरी करे, ताकि वीटा उत्पाद घर-घर पहुंचाए जा सकें।
वीटा बूथों पर सफाई पर ध्यान देने के निर्देश
शुक्रवार बाद दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों उपरांत गोहाना रोड स्थित वीटा मिल्क प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्लांट सीईओ जयवीर यादव को निर्देश दिए कि वो वीटा मिल्क प्लांट के दायरे के जिलों से 2 लाख लीटर दूध संकलन के लक्ष्य को लेकर काम करें, ताकि गुणवत्ता से भरपूर वीटा उत्पाद तैयार किए जा सके। उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली का जायजा लेने के साथ-साथ रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व चरखी दादरी में संचालित हो रहे 155 वीटा बूथों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि वीटा बूथों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए व डेयरी फेडरेशन के नियमों के अनुसार ही उत्पाद बिक्री सुनिश्चित की जाए। यही नहीं वीटा प्लांट के दूध उत्पादों के अतिरिक्त अन्य कम्पनियों के दूध उत्पाद बेचने वाले वीटा बूथ संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वीटा मिल्ट प्लांट पर अब घेवर भी मिलेगा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक में भी अच्छी लोकेशन तलाशते हुए वहां पर वीटा बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिससे वीटा उत्पादों की रेंज घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने रोहतक वीटा प्लांट से लस्सी और दही बिक्री दुगना होने पर सराहना की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वो सहकारी संस्थान के तौर पर वीटा प्लांट के साथ पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएं, ताकि डेयरी फेडरेशन के माध्यम से वीटा उत्पादों को निरन्तर बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि वीटा मिल्क प्लांट, रोहतक में देसी घी की जलेबी व समोसे की बेहतर बिक्री हो रही है, इसलिए मानसून के मौसम में घेवर बनाने के भी निर्देश दिए।
