Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, हरियाणा के युवक समेत 2 की मौत, 15 घायल

उत्तराखंड सड़क हादसे में 2 की मौत और 15 घायल।
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में भीषड़ सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर टूरिस्टों से भरा टेम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टूरिस्टों को लेकर टेम्पो नैनीताल के कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन कराने गया था।
दर्शन के बाद दिल्ली वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मटियाली बैंड के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार देर रात करीब पौने 11 बजे हुआ है। नैनीताल में ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने कहा कि सड़क हादसा ज्योलीकोट के मटियाली बैंड के पास हुआ है। हादसे के वक्त गाड़ी मटियाली बैंड के पास पहुंची तो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में 17 यात्री सवार थे, जिनमें 2 की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, और सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान रोहतक के रहने वाले 32 वर्षीय ड्राइवर सोनू सिंह और दिल्ली के रहने वाले 26 साल के गौरव बंसल के तौर पर हुई है। वहीं घायलों की पहचान अंशिका (21), सोनिया (32), सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20), श्वेता (25), पूर्वा (8 महीने), यशी (2), अजय (34), अनु, शिल्पी (28), हेमंत, श्रुति (28), वंश और विजय (30) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सभी घायल दिल्ली के बदरपुर के रहने वाले हैं।
2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जांच अधिकारी श्याम सिंह बोरा का कहना है कि मामले के बारे में पता लगने के बाद 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने 60 फुट गहरी खाई में उतरकर सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि मटियाली बैंड के पास वाले इलाके में सड़क काफी घुमावदार है। यहां खड़ी ढलानें हैं, जिसके चलते गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया होगा और हादसा हो गया। हालांकि मामले में आगे की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
