पत्नी और बॉयफ्रेंड से परेशान होकर आत्महत्या: पति ने अश्लील डांस VIDEO देखकर रोहतक में उठाया आत्मघाती कदम

पति ने अश्लील डांस VIDEO देखकर रोहतक में उठाया आत्मघाती कदम
X
आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। दोनों आरोपियों ने युवक पर पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया। महिला की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है। उसने बिना तलाक के शादी की थी।

रोहतक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की ओर से भेजे गए एक आपत्तिजनक वीडियो और लगातार मानसिक प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने अपने पुलिसकर्मी बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे इतना परेशान किया कि उसने मौत को गले लगा लिया।

ये है पूरा मामला

रोहतक के डोभ में 18 जून की देर रात युवक मगन का शव एक पेड़ से लटका मिला। मरने से पहले मगन ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके पुलिस वाले बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए थे। मगन ने वीडियो में कहा था कि उसकी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड उसे अपने पिता की हत्या कर पैतृक जमीन बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे, क्योंकि उसके पुलिस वाले बॉयफ्रेंड को प्रमोशन के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने पुलिस से अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मगन ने 18 जून की सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। इस वीडियो को देखने के बाद उसके परिजनों ने मगन की तलाश शुरू की और बाद में उसका शव पेड़ पर लटका पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।

आत्महत्या से पहले पत्नी और बॉयफ्रेंड को दोषी ठहराया

मगन ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उसने बताया कि उसकी पत्नी दिव्या के दीपक नाम के एक पुलिसकर्मी के साथ प्रेम संबंध हैं, जो महाराष्ट्र के संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) में रहता है। मगन के अनुसार, इन दोनों ने मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था।

पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव

मगन ने आरोप लगाया कि दिव्या और दीपक उस पर अपने पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। वे चाहते थे कि वह जमीन बेचकर मुंबई में फ्लैट खरीदें। मगन ने कहा कि वह अपने पिता की हत्या नहीं कर सकता, इसलिए आत्महत्या कर रहा है।

प्रमोशन के लिए मांगे 5 लाख, साढ़े 3 लाख दिए

मगन ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि उसकी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत थी और इसके लिए उन दोनों ने उस पर दबाव डाला। मगन ने बताया कि उसने पहले गेहूं बेचकर दिव्या को डेढ़ लाख रुपये दिए और फिर 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर 2 लाख रुपये और दिए। उसने यह भी बताया कि इन सभी ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड घर पर एक कॉपी में है। इसके बावजूद वे उससे डेढ़ लाख रुपये और मांग रहे थे।

दिव्या की पहले भी हो चुकी थी शादी, एक बच्चा भी

मगन ने वीडियो में बताया कि उसकी शादी के डेढ़ साल बाद उसे पता चला कि दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है। उसने बिना तलाक लिए मगन से शादी की थी। मगन ने एक वकील से सलाह ली थी जिसने उसे दिव्या पर केस करने को कहा था, क्योंकि हिंदू धर्म में बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं की जा सकती। हालांकि, मगन ने कोई शिकायत नहीं की और दिव्या के पहले पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसे पैसे भी दिए थे।

लड़के सही होते हुए भी गंवा देते हैं जान

मगन ने सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी वीडियो में पानीपत की अपनी मुंहबोली बहन सविता आर्य को भी संदेश दिया, जो लड़कियों के लिए काम करती हैं। मगन ने कहा मेरी एक मुंहबोली बहन है सविता आर्य, जो पानीपत की रहने वाली है और लड़कियों के लिए काम करती है। मैं सविता को मैसेज देना चाहता हूं कि लड़की गलत होते हुए भी आंसू बहाकर ठीक हो सकती है, लेकिन लड़का सही होते हुए भी अपनी जान गंवा देता है। कुछ काम लड़कों के लिए भी कर ले मेरी बहन।

सांसद और विधायक के लिए संदेश

मगन ने अपने वीडियो में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम दांगी के लिए भी एक भावुक संदेश छोड़ा। उसने उनसे विनती की कि उसके मरने के बाद उसका बेटा उसके माता-पिता के साथ ही रहे, क्योंकि उनका बेटा दुनिया से जा रहा है। उसने सांसद और विधायक से उसके घर जाकर उसके माता-पिता को यह भरोसा दिलाने का अनुरोध किया कि उनका पोता हमेशा उनके पास रहेगा और कोई भी उसे उनसे छीन नहीं सकेगा।

सुसाइड करने वाले युवक के परिजनों ने भी बताईं ये 3 बातें

सोशल मीडिया पर पसंद कर की लव मैरिज : परिजनों ने बताया कि 2019 में मगन की दिव्या से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद उन दोनों ने रजिस्टर्ड शादी कर ली। शुरुआत में घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन दिव्या ने जब एक बेटे को जन्म दिया तो परिवार वाले भी मान गए।

नौकरी करती थी, लेकिन बताती नहीं थी : परिजनों का कहना है कि दिव्या कोई नौकरी करती थी, लेकिन जब उससे पूछा जाता था कि वह क्या काम करती है तो वह कभी बताती नहीं थी। वह नौकरी के बहाने कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी। इसी दौरान वह महाराष्ट्र भी गई होगी, जहां वह महाराष्ट्र पुलिस के कर्मी दीपक से मिली होगी।

20 मार्च को घर से गई, लौटी नहीं : मगन के परिजनों ने बताया कि दिव्या 20 मार्च 2025 को नौकरी के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद उससे 1-2 बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह कभी घर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड दीपक के पास महाराष्ट्र के इगतपुरी में रह रही है। वहीं से वह मगन को फोन कर परेशान कर रही थी।

दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस

थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया है कि पुलिस दिव्या की तलाश कर रही है। पुलिस की एक टीम रविवार को दिव्या के मायके नारनौंद, हिसार भी गई थी, लेकिन दिव्या का अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं है। एएसआई का कहना है कि दिव्या को उसके घरवालों ने भी वर्षों से नहीं देखा है। फिलहाल, पुलिस मगन की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल निकलवा रही है। सभी सबूत इकट्ठा करने के बाद जल्द ही एक टीम दिव्या की तलाश में महाराष्ट्र के लिए रवाना की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story