रोहतक में अनोखा प्रदर्शन: पेड़ों की शव यात्रा लेकर नवीन जयहिंद पहुंचे डीसी ऑफिस, बताया बड़ा घोटाला

रोहतक डीसी ऑफिस के बाहर कटे हुए पेड़ों की शव यात्रा लेकर पहुंचे नवीन जयहिंद।
रोहतक सेक्टर 6 में काटे जा रहे पेड़ों को बचाने के लिए उपायुक्त सचिन गुप्ता को ज्ञापन सौंपते नवीन जयहिंद।
रोहतक में अनोखा प्रदर्शन : हरियाणा के रोहतक शहर के सेक्टर-6 स्थित बाग में पेड़ों की कटाई को लेकर समाजसेवी नवीन जयहिंद ने रविवार को अनोखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने हरे-भरे पेड़ों की शवयात्रा निकालकर जिला उपायुक्त दफ्तर तक पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जयहिंद के साथ शामिल हुए और पेड़ों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की।
सीएम का पेड़ बचाओ वाला भाषण सुनाया
नवीन जयहिंद ने शवयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के पुराने भाषणों की रिकॉर्डिंग चलवाई, जिनमें सीएम ने कहा था कि प्रदेश में पेड़ काटने नहीं दिए जाएंगे और पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की मां के नाम एक पेड़ मुहिम का भी जिक्र किया। जयहिंद ने सवाल उठाया कि जब खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पेड़ों को बचाने का आह्वान कर रहे हैं तो रोहतक में प्रशासन क्यों उनकी बात को नजरअंदाज कर रहा है।
1500 में से 150 पेड़ काटे, 20 साल पुराने भी थे
जयहिंद ने आरोप लगाया कि सेक्टर-6 के बाग में लगभग 1500 पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण HSVP ने इनमें से करीब 150 पेड़ काट दिए हैं। इन पेड़ों में 20 से 25 साल पुराने वृक्ष भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरे-भरे पेड़ों की कटाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी ने दिया जांच का आश्वासन
शवयात्रा लेकर जब लोग डीसी दफ्तर पहुंचे तो समाजसेवी जयहिंद ने डीसी सचिन गुप्ता और एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने भरोसा दिलाया कि आगे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई नहीं होगी और एक विशेष कमेटी बनाई जाएगी, जो पूरे मामले की जांच करेगी। नवीन जयहिंद ने कहा कि यह साफ है कि प्रशासन न तो प्रधानमंत्री की सुन रहा है और न ही मुख्यमंत्री की। हरे-भरे पेड़ काट दिए गए, जो पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।”
घोटाले के आरोप, पार्क बनाने की मांग
जयहिंद ने एचएसवीपी पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 में पेड़ों की बलि देकर प्लॉट बेचे जाने की तैयारी की जा रही है। जबकि यहां हजारों पेड़ लगे हुए हैं और यह इलाका पार्क व हरित क्षेत्र के रूप में विकसित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कथित घोटाले से जुड़े सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं और जरूरत पड़ने पर वह इन्हें सार्वजनिक करेंगे।
दो दिन पहले हुई थी पुलिस से झड़प
दो दिन पहले जब अधिकारियों की टीम पुलिस सुरक्षा में सेक्टर 6 स्थित बाग में गई थी तब नवीन जयहिंद के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT में केस होने का हवाला देकर जयहिंद ने पेड़ों को काटने का विरोध किया था। इससे पहले नवीन जयहिंद इसी बाग में कई वर्ष तक रहे, लेकिन इस जमीन पर विवाद बढ़ने पर वे यहां से शिफ्ट हो गए थे, लेकिन यहां लगे पेड़ों को बचाने की लड़ाई अभी भी वे लड़ रहे हैं। नवीन जयहिंद ने सवाल उठाया है कि जब केस एनजीटी में है तो प्रशासन ने पेड़ों को काटने की इतनी जल्दी क्यों दिखाई। किसकी शह पर यह पेड़ काटे गए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि यहां प्लाट देने की जगह किसी और जगह भी तो दिए जा सकते हैं और यहां पार्क बनाया जा सकता है।


