Road Accident: रोहतक में सोनीपत के तीन हलवाइयों की मौत, बाबा श्याम के भंडारे से लौटते समय तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Road Accident
रोहतक जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सोनीपत के तीन हलवाइयों की मौत हो गई। ये तीनों रोहतक में आयोजित बाबा श्याम के भंडारे में प्रसाद और भोजन बनाने का काम खत्म कर देर रात घर लौट रहे थे। यह दुखद घटना शनिवार देर रात की है। मृतक तीनों व्यक्ति सोनीपत शहर के निवासी थे और हलवाई का काम करते थे। वे अक्सर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भोजन और मिठाई बनाने का ठेका लेते थे।
बोहर और भालौठ गांव के बीच हुई दुर्घटना
मृतकों की पहचान ईश्वर सिंह (60), धर्मेंद्र (45) और राहुल (28) के रूप में हुई है। ये तीनों रोहतक जिले के खरावड़ गांव में आयोजित बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई और भोजन बनाने के लिए दो दिन पहले गए थे। शनिवार को भंडारा समाप्त होने के बाद, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात सोनीपत के लिए निकल पड़े। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक रोहतक के बोहर और भालौठ गांव के बीच सोनीपत रोड पर पहुंची। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
दो लोगों की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ईश्वर सिंह और धर्मेंद्र की तो मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल (28) को तुरंत पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण रविवार को इलाज के दौरान राहुल ने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से सोनीपत में गहरा शोक व्याप्त है।
लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज
हादसे की सूचना मिलते ही आईएमटी थाना रोहतक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटनाग्रस्त कार और टूटी हुई बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Non Intentional Homicide) और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आईएमटी थाना प्रभारी (SHO) पंकज ने मीडिया को बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
