जान देकर निभाया बहन का फर्ज: रोहतक में आत्महत्या करने से रोकने पर बहन की हत्या, खुद भी जहरीला पदार्थ निगला

जान देकर निभाया बहन का फर्ज : हरियाणा के रोहतक जिले में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तनावग्रस्त युवक ने सुसाइड से रोकने पर अपनी ही बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल आरोपी युवक गंभीर हालत में पीजीआई में उपचाराधीन है।
काफी समय से परेशान था अनिल
घटना रोहतक के सांगाहेड़ा गांव की है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय सुरक्षा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका सगा भाई अनिल है। जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों भाई-बहन घर पर अकेले थे। पिता खेत में गए हुए थे और मां किसी पारिवारिक कार्य से बाहर थीं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक अनिल कुछ समय से मानसिक तनाव में था। वह कई बार आत्महत्या की बातें करता था। जब उसने जहर निगलने की कोशिश की और सुरक्षा ने हस्तक्षेप किया तो उसने आवेश में आकर उस पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पड़ोसी घर पर आया तो हुआ मामले का खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पड़ोसी किसी काम से घर आया और उसने सुरक्षा का शव देखा। साथ ही अनिल भी बेहोशी की हालत में मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। अनिल को फौरन पीजीआई रेफर किया गया। कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र नागर ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिवार वालों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
