Saini Education Society Platinum Jubilee: 75 वर्ष पहले चौपाल में शुरू हुआ था सैनी स्कूल, अब 12 करोड़ से बनेगा नया भवन

saini school rohtak inauguration cm nayab saini
X

रोहतक में सैनी स्कूल के नए भवन का शिलान्यास करते सीएम नायब सिंह सैनी। 

हरियाणा के रोहतक में 75 साल पुरानी सैनी शिक्षण संस्था ने रविवार को एक और मिल का पत्थर रखा। कभी चौपाल में शुरू हुए सैनी स्कूल के नए भवन का सीएम ने शिलान्यास किया। जानें क्या होगा खास।

Saini Education Society Platinum Jubilee : हरियाणा के रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सैनी शिक्षण संस्था के 75वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन का लोकार्पण तथा सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया। नया भवन करीब 12 करोड़ रुपये में तैयार होगा। सीएम ने कहा कि 10 मई 1941 को इसी शहर की एक चौपाल में सैनी प्राइमरी स्कूल से शुरू हुई संस्था 75 वर्षों बाद आज एक वट वृक्ष बन चुकी है। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से संस्था के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की तथा सैनी शिक्षण संस्था द्वारा रखी गई सभी चार मांगों को यथासंभव पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शिक्षण संस्था को 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

चार मंजिला बनेगा नया भवन

संस्था के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि सैनी संस्था की ओर से एक 4 मंजिला स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। स्कूल बनाने में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए समाज के लोगों से सहयोग लिया जाएगा। भवन की एक विंग में सीबीएसई के पैटर्न पर स्कूल बनेगा। दूसरी विंग के लिए लॉ कॉलेज, डी फार्मेसी या नर्सिंग कॉलेज में से एक कोर्स देने की सीएम से मांग की गई। सीएम ने सभी मांगों पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया।

महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा उन्हें पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले सैनी समाज के रत्न हैं। उन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया तथा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, विधवा विवाह, वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर आवाज बुलंद की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वर्ष 2025 तक पूरी तरह करेंगे लागू किया जाएगा।

प्रदेश में अटल टिंकरिंग लैब्स बना रहे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की हैं तथा 5 हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट, लगभग 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड तथा 1201 आई.सी.टी. लैब स्थापित की हैं। प्रदेश में बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए पहली से कक्षा तीन तक फंक्शनल लिटरेसी एवं न्युमरेसी कार्यक्रम की शुरुआत की है। हरियाणा में स्कूलों में ही नेशनल स्किल्ज क्वालीफिकेशंज फ्रेमवर्क के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशलों में निपुण बनाने की व्यवस्था की है। अब तक 1001 स्कूलों में यह व्यवस्था की जा चुकी है। राज्य में 1420 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं। प्रदेश में 218 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किये हैं। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत प्रदेश में 250 पीएम श्री विद्यालय खोले गए हैं।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना

नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग के अलावा अनेक छात्रवृति योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। सुपर-100 कार्यक्रम के तहत 534 बच्चों ने आईआईटी व एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है। सरकार ने पिछड़े वर्गों के 3 लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तथा विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण सुविधा 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दी जाती है।

लड़कियों के लिए फ्री शिक्षा और परिवहन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों की 12वीं कक्षा तक फीस माफ की गई है तथा ऐसे परिवारों की बेटियों की कॉलेज व विश्वविद्यालय की फीस भी माफ की गई है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के 2650 बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला करवाया गया है। निशुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षा तक प्रदेश में 35 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क परिवहन सुविधा तथा छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा की 6506 छात्राओं को निशुल्क यातायात सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने संस्था के मेधावी विद्यार्थियों तथा दानवीर व्यक्तियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, जींद स्थित चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामपाल सैनी, पंडित भगवद दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सैनी शिक्षण संस्था के प्रधान अवनीश कुमार सैनी, ऑल इंडिया सैनी समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी, एशिया कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जवाहर सिंह, संस्था के पूर्व प्रधान धर्म सिंह दहिया, जाट शिक्षण संस्था के अध्यक्ष गुलाब सिंह दिमाणा, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, बुधराम सैनी, बलजीत सैनी, गुलाब सिंह सैनी, कंवल सिंह सैनी, सरदार हवा सिंह, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, परमेश्वर पाल, दीपक हुड्डा, गुरनाम सैनी, राजकुमार कपूर, गायक अमित सैनी रोहतकिया सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story