Gangster Bhau: गैंगस्टर भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला आरोपी सचिन दहिया मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Sachin Dahiya Accused Fake Passport
X

गैंगस्टर भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में सचिन दहिया अरेस्ट।

Gangster Bhau: गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस गैंग से जुड़े 38 आरोपियों की पहचान कर चुकी है।

Gangster Bhau: पुलिस ने अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसको मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। जांच में पता लगा है कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेक्सिको की नागरिकता ली हुई है, वहीं से वह शूटरों को डंकी रूट के माध्यम से विदेश भेजता था। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।

पुलिस को सचिन के बारे में कैसे पता लगा ?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान रोहतक की हरिसिंह कॉलोनी के रहने वाले सचिन दहिया के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जून में ही पता चल गया था कि सचिन दहिया भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस उस दौरान भाऊ गैंग के दुश्मन और जेल में बंद गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल की 1 जून को रिटौली गांव में हुई हत्या की जांच कर रही थी।

उस दौरान दिल्ली पुलिस ने अनिल की हत्या में शामिल रोहतक के रहने वाले दीपक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में सचिन के बारे में पता लग गया। पुलिस को पता लगा कि सचिन ने पानीपत के आश्रम रोड पर एक मकान लिया हुआ था। दीपक को जब पता लगा कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी सचिन ने विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया था।

2022 में भाऊ दुबई भाग गया था
पुलिस जांच में सामने आया है कि 2022 में भाऊ दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर दुबई भाग गया था। इसके बाद उसने यूपी के रहने वाले कुनाल के नाम से जाली पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस का कहना है कि सचिन दहिया ने कुबूल किया है कि करनाल के रहने वाले बाबा की मदद से उसने करनाल और बरेली से भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। जिसके बाद भाऊ अमेरिका भाग गया था।
वहीं से अब हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में हत्या, फिरौती जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस गैंग से जुड़े 38 युवकों की पहचान कर चुकी है। इस दौरान सचिन ने भी मेक्सिको की नागरिकता लेने के बाद वहीं से भाऊ गैंग के शूटरों और दूसरे लोगों को डंकी रूट से विदेश भेजने का काम शुरू कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story