रोहतक: महिला कोच पर आयरलैंड टूर पर नाबालिग बॉक्सर के यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

Case filed against women coach
X

रोहतक का अर्बन एस्टेट पुलिस थाना, जहां महिला कोच पर मामला दर्ज कराया गया है। 

हिसार की वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर की मां ने शिकायत दर्ज कर बताया कि आयरलैंड टूर के दौरान महिला कोच ने उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

हरियाणा के रोहतक में एक बॉक्सिंग एकेडमी की महिला कोच पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। हिसार की एक नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने कोच पर मारपीट और आपत्तिजनक हरकत का आरोप लगाया है। यह मामला तब सामने आया जब महिला बॉक्सर की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार आयरलैंड टूर के दौरान महिला कोच ने उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की और विरोध पर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। अर्बन एस्टेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर कोच पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बॉक्सर की मां ने पुलिस को दी शिकायत

• आयरलैंड में गलत तरीके से छूने की कोशिश : महिला ने बताया कि उनकी बेटी रोहतक की बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही है और 2022 से भारतीय टीम का हिस्सा है। 24 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक जब बेटी ट्रेनिंग टूर के लिए टीम के साथ आयरलैंड गई थी, तो वहां साथ गई महिला कोच ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। नाबालिग होने के कारण बेटी इन हरकतों को ठीक से समझ नहीं पाई।

• वीडियो नहीं बनाने पर चरित्र पर उंगली उठाई : टूर के दौरान कोच ने बेटी को वीडियो बनाने को कहा। जब बेटी ठीक से वीडियो नहीं बना पाई तो कोच ने उसे काफी कुछ कहा और उसके चरित्र पर भी उंगली उठाई। यह खिलाड़ी के मानसिक मनोबल को तोड़ने वाला व्यवहार था।

• लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने फ्रंट रोल : शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोच ने बॉक्सर से 50 फ्रंट रोल लड़कियों के सामने और 100 फ्रंट रोल लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने लगवाए, जिससे उसकी कमर पर निशान बन गए। अगले दिन फाइट होने के बावजूद कोच उसके साथ नहीं गई, न वार्मअप कराया और न ही किसी दूसरे कोच को जाने दिया। बेटी को दर्शकों की हूटिंग के बीच अकेले फाइट करनी पड़ी, जिससे उसकी साफ छवि को खराब करने की कोशिश की गई।

कमरे में बंद कर अश्लील हरकतें और जबरन लिखवाया पत्र

शिकायत के अनुसार, यह प्रताड़ना यहीं नहीं रुकी:

• बंद कमरे में प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश : महिला ने बताया कि कोच ने सभी खिलाड़ियों को हॉल में बुलाने के बाद उनकी बेटी का अपमान किया। जब बेटी फोन लेने कमरे में गई, तो कोच भी पीछे से अंदर आई और कमरा बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की। कोच ने उसके कपड़े निकालने की भी कोशिश की। बेटी ने उसे दूर धकेल दिया और शोर मचाने लगी।

• जबरन लिखवाया पत्र और धमकी : इस घटना के बाद कोच ने बॉक्सर को कई थप्पड़ मारे और हॉल में सबके सामने एक पत्र लिखने के लिए कहा। कोच ने उसे जबरन लिखवाया कि मेरे पास दूसरा फोन था और मैं लड़कों से बात करती थी। जब बेटी ने यह लिखने से मना किया तो उसे फिर पीटा गया और थप्पड़ मारकर गलत बातें लिखवाई गईं। कोच ने उसे धमकी भी दी कि "आगे इंडिया टीम में देखती हूं कैसे आएगी।

• इनर गारमेंट्स चोरी और सुई चुभाना : बॉक्सर की मां ने यह भी बताया कि बेटी के हॉस्टल से उसके इनर गारमेंट्स चोरी हुए और उसके बिस्तर में सुई भी चुभाई गई। इन सब घटनाओं के कारण बेटी मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई।

खेल विभाग और फेडरेशन से शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं

पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन से भी की थी, लेकिन अफसोस की बात है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह सवाल खड़ा करता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनके शोषण के मामलों को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला कोच पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story