रोहतक मर्डर: काम पर जा रहे 21 वर्षीय युवक की घेरकर हत्या, क्रिकेट विकेट से किया हमला, हमलावर फरार

Rohtak Murder
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

रविवार सुबह तीन युवकों ने उसे घेर लिया। वह रेलवे रोड का रहने वाला था और काठ मंडी में मसालों की पैकिंग का काम करता था। शिवाजी नगर पुलिस और सीआईए की टीम हत्यारों की तलाश के लिए जांच कर रही है।

रोहतक में रविवार सुबह काम पर जा रहे 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह निर्मम वारदात रोहतक की काठ मंडी में हुई, जहां तीन हमलावरों ने युवक को घेरकर क्रिकेट विकेट और बेल्स जैसे सामान से हमला किया। मृतक की पहचान जयदेव (21) निवासी रेलवे रोड रोहतक के रूप में हुई है। जयदेव काठ मंडी की पीपल वाली गली में मसालों की पैकिंग का काम करता था।

घात लगाकर किया हमला

पुलिस के अनुसार जयदेव सुबह अपने घर से काठ मंडी स्थित काम की जगह (पीपल वाली गली) के लिए निकला था। जैसे ही वह गली में पहुंचा, वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आसपास के लोगों ने बताया कि हमलावरों के हाथों में क्रिकेट विकेट और बेल्स थीं। जयदेव पर हमलावरों ने बिना कोई मौका दिए ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। हमला इतना क्रूर था कि उन्होंने जयदेव पर विकेट से लगातार प्रहार किया और बताया जाता है कि बेल्स भी घोंपी। जयदेव ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावर उसे दौड़कर भी मारते रहे। लगातार वार से जयदेव लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया।

मौके पर अफरातफरी

जयदेव के नीचे गिरते ही तीनों हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस भयानक घटना से गली में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने हिम्मत जुटाकर जयदेव को संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाने की रेलवे रोड पुलिस चौकी टीम और सीआईए वन की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल जयदेव को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और हत्या के कारणों तथा हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story