जयपुर-आगरा हाईवे पर सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत।
Rohtak Road Accident: रोहतक के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार राजस्थान गया हुआ था। उस दौरान उनकी कार जयपुर-आगरा हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान खेड़ी साध गांव के रहने वाली 40 साल की प्रमिला देवी, उनका 20 साल का बेटा दिपांशु और 16 साल की बेटी साक्षी के तौर पर हुई है। इसके अलावा मृतकों में 60 साल की राजबाला भी शामिल है। पुलिस जांच में पता लगा है कि बीती रात करीब सवा 12 बजे दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास RTO ऑफिस के सामने सड़क हादसा हो गया है।
मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करके लौटते समय हादसा
बताया जा रहा है कि RTO की चेकिंग के दौरान ट्रक को सड़क किनारे रोका गया था। उस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ तक गए। पुलिस जांच में यह भी पता लगा है कि बीते दिन 27 जून की सुबह मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के गए थे। दर्शन के बाद परिवार रोहतक वापस लौट रहा था, उस दौरान हादसा हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
टक्कर लगने की वजह से कार कैंटर में बुरी तरह फंस गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। सभी को दौसा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को हटाया गया और परिवहन को सुगम बनाया गया। मामले के बारे में पता लगने पर डिप्टी SP रविप्रकाश शर्मा भी रात को घटनास्थल पर पहुंच गए थे। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
