Rohtak Police: रोहतक में देह व्यापार का पर्दाफाश, 6 महिलाओं समेत 4 पुरुषों को पकड़ा

रोहतक में देह व्यापार का पर्दाफाश।
Sex Racket in Rohtak: रोहतक में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करके देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस दौरान देह व्यापार में शामिल 6 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रेड के दौरान महिलाओं और पुरुष को होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे का कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने पहले होटल में एक फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि जब पुलिस के भेजे ग्राहक को आरोपी ने लड़कियों की फोटो दिखाकर पसंद करने को कहा, तो उसी दौरान ग्राहक ने पुलिस टीम की तरफ इशारा कर दिया। जिसके बाद होचल में ASP प्रतीक अग्रवाल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
IPS प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि पालिका बाजार के होटल एवरीडे के बारे में उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर देह व्यापार चल रहा है। मामले की जांच करने के लिए थाना आर्य नगर की एक टीम गठित की गई। फिर फर्जी ग्राहक को पुलिस ने होटल में भेजा। जिसके बाद फर्जी ग्राहक के इशारे पर पुलिस ने पुरुष और महिलाओं को पकड़ लिया।
पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज
आर्य नगर थाने के SHO बिजेंदर का कहना है कि जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, उनमें से 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें रुपयों की जरूरत थी, इसलिए दलाल उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर रोहतक ले आया था। इसके बाद यहां उन्हें जबरन देह व्यापार में झोंक दिया।
युवतियों को जान से मारने की धमकी
पीड़िताओं का आरोप है कि जब उन्होंने देह व्यापार के लिए मना किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल होटल मैनेजर और दलाल दोनों फरार हो चुके हैं। दोनों आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद ही दूसरे राज्यों में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हो सकेगा। IPS प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि अन्य आरोपियों को जल्द पकड़कर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
