रोहतक में जुए के अड्डे पर छापेमारी: पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी, 10 लाख रुपए से ज्यादा कैश जब्त

पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी, 10 लाख रुपए से ज्यादा कैश जब्त
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rohtak Police Raid: रोहतक में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करके 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rohtak Police Raid: रोहतक में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करके बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। सभी आरोपी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस छापेमारी करके सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 4 रजिस्टर और एक पैन भी बरामद किया। रजिस्टर में पैसों के लेन-देन और सट्टे की एंट्री के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल सभी आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पता लगाया जा सके।

पुलिस को 500-500 नोट के बंडल मिले


पुलिस ने रोहतक के सांपला ब्लॉक में कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सांपला में श्रीराम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में करीब 13 लोग सट्टा खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जुआरी नोटों की गड्डी रखकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को छापेमारी के दौरान वहां से 500-500 के नोटों के बंडल मिले, जो करीब 10 लाख 30 हजार रुपए थे। पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है। पुलिस ने तीन पत्ती जुआ खेलने के आरोप में 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस जांच में जुटी


पुलिस का कहना है कि इस मामले में हरियाणा के अलावा राजस्थान के लोग शामिल है। जिनमें झज्जर के 3, चरखी दादरी के 2, हिसार के 4 और महेंद्रगढ़ से एक और राजस्थान के तीन लोग शामिल है। सांपला थाना से ASI विनोद कुमार का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में जल्द पता लगा लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story