Police Encounter: रोहतक में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, लोहा व्यापारी से लूट में थे शामिल

रोहतक में पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rohtak Police Encounter: रोहतक में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच सुनारिया रोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस जब आरोपियों तक पहुंची, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें बाइक सवार 2 बदमाशों को गोली लग गई, जबकि तीसरा बदमाश बाइक से गिरने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?
जानकारी के मुताबिक, तीनों बदमाशों की पहचान आयुष(19), पुष्पेंद्र(21) और 22 साल के आजाद के तौर पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर देर रात को सुनारिया जेल रोड से शहर की तरफ आ रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद तीनों बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बदमाशों द्वारा चोरी की गई बाइक को कब्जे में ले लिया है, इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं।
बदमाशों ने लोहा व्यापारी को लूटा था
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी 7 जुलाई को आर्य नगर थाना क्षेत्र के झज्जर रोड पर लोहा व्यापारी अशोक जैन के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल थे। इस मामले में आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपये, हीरे की चूडियां, हीरे की 2 नथ, हीरे का पैंडल सेट, सोने व चांदी 25 सिक्के समेत दूसरे जेवर लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ आर्य नगर थाने में केस दर्ज है। इस मामले में ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से होगी पूछताछ
बता दें कि बीते दिन मुठभेड़ के मामले को CIA टीम की तरफ से शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। ASI अनिल सहित टीम के सदस्यों ने तीनों आरोपियों को पकड़ा है। शिवाजी कॉलोनी थाने के ASI प्रवीन को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
