रोहतक ऑनर किलिंग: संजू की मां का दर्दनाक खुलासा, बोली- सूरज ने बेटे को टॉर्चर किया, मेरा पूरा परिवार उजड़ गया

Rohtak Honour Killing
X

अपना दर्द बयां करती संजू की मां अनिता व पति और बेटे के साथ सपना (फाइल फोटो)।  

संजू की मां ने बताया कि सपना और सूरज की कोर्ट मैरिज के बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी शुरू हो गई थी। सूरज रास्ते में संजू को रोककर ताने मारता और मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर संजू ने पढ़ाई भी छोड़ दी।

रोहतक ऑनर किलिंग मामले में मृतका सपना की मां अनिता ने पहली बार सामने आकर दिल दहला देने वाले खुलासे किए हैं। मां का दावा है कि उनकी बेटी का पति सूरज उनके बेटे संजू को लगातार अपमानित और प्रताड़ित कर रहा था, जिसने संजू को इस जघन्य अपराध (हत्या) के लिए उकसाया। अनिता का कहना है कि सूरज के कारण उनका पूरा घर उजड़ गया है। एक बेटी दुनिया से चली गई और दूसरा बेटा जेल में है।

शुरू हुई थी बचपन की दोस्ती से

गांव काहनी की 22 वर्षीय सपना और सूरज एक ही गांव के थे और गांव के सरकारी स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। अनिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें सपना सबसे बड़ी थी और संजू उससे छोटा। स्कूल में साथ पढ़ने के कारण सपना और सूरज का मेल-जोल बढ़ा।

जैसे ही सपना 18 साल की हुई, उसने 23 मार्च 2022 को घरवालों के खिलाफ जाकर सूरज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। इस शादी ने दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी की नींव रख दी। मां अनिता ने बताया कि शादी के बाद सरपंच के घर पंचायत भी हुई, लेकिन सपना नहीं मानी। आखिरकार वे थाने में जाकर अपनी बेटी से सारे रिश्ते खत्म करके आ गए थे, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ।

भाई को मिलते थे ताने और धमकियां

सपना की शादी के वक्त संजू महज 14 साल का था। मां के अनुसार शादी के बाद गांव वाले संजू को लगातार ताने मारते थे- तेरी बहन भाग गई। इस मानसिक प्रताड़ना के अलावा, सूरज और उसके दोस्त भी संजू को परेशान करने लगे। संजू जब 10वीं कक्षा में था तभी सूरज उसे रास्ते में रोककर, ताने मारकर और मारपीट करके मानसिक रूप से टॉर्चर करता था।

अनिता ने होली के दिन हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सूरज और उसके भाई साहिल ने संजू की बाइक रास्ते में रोककर उसकी पिटाई की थी। इन सब बातों से संजू इतना आहत हो गया कि उसने गुस्से में अपना फोन तक तोड़ दिया था।

संजू पढ़ाई में अच्छा था, तंग होकर स्कूल छोड़ा

अनिता ने बताया कि संजू पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन सूरज की लगातार धमकियों और प्रताड़ना के कारण उसका ध्यान भंग हुआ। सूरज के बार-बार परेशान करने, ताने मारने और झूठी शिकायतें करने की वजह से संजू दसवीं कक्षा में फेल हो गया और अंततः उसने अपनी पढ़ाई ही छोड़ दी। मां का कहना है कि संजू की जिंदगी तबाह होने लगी थी।

'पीलिया लेकर आ जा'- सपना के बेटे के जन्म पर तानों की बौछार

मां अनिता ने खुलासा किया कि सूरज की प्रताड़ना तब अपनी सीमाएं लांघ गई, जब सपना ने एक बेटे को जन्म दिया। सूरज ने वॉट्सऐप पर संजू को गंदे-गंदे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। वह मैसेज में लिखता था तेरे भांजा हुआ है, पीलिया लेकर आ जा।

यह मैसेज और उसके दोस्तों के बीच संजू का मजाक उड़ाना, उस 18 साल के युवा के लिए असहनीय हो गया। मां अनिता ने कहा कि सूरज के ये ताने और उपहास ही थे जिसने संजू को हालातों के कारण हत्यारा बनने पर मजबूर कर दिया। बात 'ऑनर किलिंग' तक जा पहुंची।

पुलिस ने कई को हिरासत में लिया

बुधवार रात 19 नवंबर को संजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सपना की गोलियां मारकर हत्या कर दी। संजू अपने जीजा सूरज को भी मारने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। अनिता ने बताया कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पति धर्मेंद्र, उनके ससुर और यहां तक कि उनके 15 साल के छोटे बेटे को भी हिरासत में ले लिया है। वह अब घर पर अकेली हैं और डरी हुई हैं।

पूरा घर उजड़ गया

सपना की मां का दर्द साफ झलकता है। उनका कहना है कि हमारा सब कुछ लुट गया। बेटी मर गई और बेटा जेल चला गया। नुकसान तो केवल हमारा हुआ है। सूरज का कोई नुकसान नहीं हुआ। उल्टा सूरज के कारण हमारा पूरा घर उजड़ गया है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जिस माता-पिता की बेटी मर जाए और बेटा जेल चला जाए, उनके दिल पर क्या गुजरेगी, यह बताने की जरूरत नहीं है। यह घटना न सिर्फ ऑनर किलिंग की बर्बरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे लगातार मानसिक उत्पीड़न एक व्यक्ति को हिंसा के रास्ते पर धकेल सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story