क्राइम न्यूज: रोहतक गैंगवार में मारा गया छात्र, कैथल में ताबड़तोड़ चाकूबाजी और भिवानी में इनामी से मुठभेड़

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान अपराध की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। रोहतक में गैंगवार के दौरान 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई, वहीं कैथल में एक अन्य छात्र पर जानलेवा हमला हुआ। दूसरी ओर भिवानी में पुलिस ने एक इनामी शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और युवाओं के अपराध की ओर बढ़ते रुझान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिमला घूमने जाने की बात बोलकर निकला था छात्र
रोहतक में शुक्रवार शाम को दो गुटों के बीच हुई भीषण फायरिंग ने एक मासूम भविष्य को लील लिया। झज्जर के महराणा गांव का रहने वाला दीपांशु, जो 12वीं कक्षा का छात्र था, इस गैंगवार की चपेट में आ गया।
यह खूनी संघर्ष रिटोली गांव स्थित एक शराब ठेके पर हुआ, जिसका मालिकाना हक बाबा गैंग के सरगना सन्नी रिटोलिया के पास है। सन्नी फिलहाल हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर है। शाम करीब 5:30 बजे हिमांशु भाऊ गैंग के हमलावर एक फ्रोंक्स गाड़ी में सवार होकर आए और अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। दोनों ओर से करीब 30-32 राउंड फायर हुए।
पिता का छलका दर्द, बोले- युवाओं को जबरन अपराधी बना रहे गैंगस्टर
दीपांशु के पिता सोमबीर ने बताया कि उनका बेटा पिछले शनिवार को शिमला घूमने की बात कहकर घर से निकला था। उसने अपनी मां से वादा किया था कि वह शुक्रवार तक घर लौट आएगा, लेकिन उसकी मौत की खबर आई। पिता ने डीसीपी अमित दहिया से गुहार लगाते हुए कहा कि गांव के युवाओं को इन गैंगस्टरों के चंगुल से बचाया जाए, क्योंकि अपराधी जबरन लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं।
झज्जर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी बरामद की है जिसमें खून के निशान मिले हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया है और कुल 8 टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
कैथल में स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ अटैक
कैथल के शेरगढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां स्कूल से घर वापस जा रहे 12वीं के छात्र अंकित पर 5-6 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।
अंकित जैसे ही स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बिना किसी बात के आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी कमर और पीठ पर कई गहरे घाव किए गए। शोर मचने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए।
घायल छात्र को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल और पास के पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
भिवानी एनकाउंटर में 20 हजार का इनामी काबू, SI की छाती पर लगी गोली
भिवानी में शनिवार को एसटीएफ (STF) और बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय को दोनों पैरों में गोली मारकर काबू किया। पकड़ा गया आरोपी अजय चरखी दादरी का रहने वाला है और 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में हुई फायरिंग का मुख्य शूटर है। उस समय हमलावरों का निशाना कोई और था, लेकिन गोली लवजीत नाम के युवक को लग गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय बामला टोल के पास आने वाला है। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर (SI) सिकंदर की छाती पर लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण वे बाल-बाल बच गए।
जवाबी फायरिंग में अजय घायल हो गया और उसे रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया है। भिवानी एसपी सुमित कुमार ने खुलासा किया कि इस पूरी वारदात की साजिश विदेश में बैठे एक अपराधी ने रची थी। पुलिस अब उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने इन शूटरों को पनाह दी या आर्थिक मदद पहुंचाई। इस मामले में अब तक 12 लोग पकड़े जा चुके हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
