रोहतक में डबल मर्डर: पिता को घर में, बेटे को पड़ोसियों के यहां मारी गोलियां, रंजिश में हत्या का शक

हरियाणा क्राइम समाचार।
हरियाणा का रोहतक जिला शुक्रवार को एक सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात से दहल गया। रोहतक के बलियाणा गांव में दिन दहाड़े पिता और बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय धर्मवीर और उनके 22 वर्षीय बेटे दीपक के रूप में हुई है। इस डबल मर्डर की सूचना मिलते ही IMT थाना पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सभी हमलावर मौके से फरार
पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार हमलावरों ने इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। वारदात के समय धर्मवीर (58) अपने घर पर मौजूद थे। 4 से 5 हमलावर युवक उनके घर में घुसे और धर्मवीर को ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मवीर की हत्या करने के बाद हमलावर तुरंत दूसरी गली में पड़ोसियों के घर पहुंचे। उनका बेटा दीपक (22) उसी समय पड़ोसियों के यहां सोफे पर बैठकर बातचीत कर रहा था। हमलावरों ने दीपक पर भी गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों के इस दुस्साहस ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
मर्डर में रंजिश की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच और ग्रामीणों के बयानों में इस डबल मर्डर का संभावित कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। यह मामला पिछले साल हुए एक मर्डर केस से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। पिछले साल बलियाणा गांव के ही एक युवक की हत्या हुई थी। उस हत्याकांड में मृतक दीपक के भाई सागर का नाम आया था। सागर फिलहाल उसी मामले में जेल में बंद है। ऐसी प्रबल आशंका जताई जा रही है कि पिछले साल हुए मर्डर की रंजिश के चलते, विरोधी पक्ष ने धर्मवीर और दीपक को निशाना बनाया और इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। यह घटना एक बार फिर गैंगवार और आपसी रंजिश के खूनी परिणामों को दर्शाती है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना IMT थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें बलियाणा गांव पहुंचीं और दोनों शवों को कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच के लिए फोरेंसिक टीम (FSL) को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य और गोलियों के खोल जमा किए। मृतकों के घर के बाहर पुलिस के अधिकारी और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
