Double Murder: रोहतक में डबल मर्डर से दहशत, एक युवक को गोली मारी, दूसरे की गला काटकर हत्या

Haryana News Hindi
X

रोहतक में डबल मर्डर केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rohtak Double Murder Case:रोहतक में आपसी कहासुनी के बाद दो युवकों की हत्या कर दी गई। मामले में शामिल आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Rohtak Double Murder Case: रोहतक से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। बीती देर रात यानी बुधवार को यहां दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक युवक को गोली मारी गई, वहीं दूसरे युवक पर तेजधार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मृतकों की पहचान 21 साल के सुमित और 30 वर्षीय मनीष के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों युवक रोहतक की फतेहपुर कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि गोवर्धन पूजा के बाद अपने इलाके में मनीष और सुमित अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। किसी बात को लेकर मनीष और सुमित के बीच झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी और गोली सुमित के सीने में जा लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया।

मृतक के परिवार ने किया हमला

मामले के बारे में पता लगने पर सुमित के परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही सुमित की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन मनीष के घर पहुंच गए और मनीष पर फरसे और कुल्हाड़ी से वार करके उसका गला काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

DSP दलीप सिंह का कहना है कि मामले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं SHO रविंद्र का कहना है कि दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि दोनों के मृतकों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story