Dengue Malaria Case: रोहतक में बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने 2448 घरों को थमाया नोटिस

रोहतक में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rohtak Dengue Malaria Case: रोहतक में डेंगू और मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा की जांच कर रही है, ताकि बीमारी फैलने से पहले उसे रोका जा सके। जिन घरों में स्वास्थ्य विभाग को लार्वा मिला है, उन घरों को नोटिस भी दिए गए हैं। डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर रोज 10 हजार घरों की जांच कर रहा है।
घरों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 टीम बनाई गई हैं, जिनमें MPHW और 40 दूसरे कर्मचारी शामिल हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी जांच के लिए टीम को तैनात किया गया है। ऐसे में करीब 142 टीम फील्ड पर काम कर रही हैं। शहर में अब तक डेंगू के 36 केस मिल चुके हैं, जिनका इलाज जारी है। दूसरी तरफ 4 मामले मलेरिया से जुड़े हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को जिन घरों में डेंगू और मलेरिया के केस मिले हैं, वहां पर आसपास एरिया में फॉगिंग करवाई गई है, जिसके बाद टीम ने दोबारा घरों की जांच की है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लार्वा की जांच करने के लिए फील्ड में जा रही टीम ने अब तक 2448 लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस थमाया है। जब टीम ने फिर से इन घरों की जांच की तो यहां पर लार्वा नहीं मिला। जिन घरों में बीमार लोग हैं, टीम उनकी भी जांच कर रही है।
नोडल अधिकारी ने क्या कहा?
रोहतक के मलेरिया विभाग में नोडल अधिकारी डॉक्टर कपिल गुप्ता का कहना है कि लार्वा की जांच के लिए चैकिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर रोज 10 हजार से ज्यादा घरों में लार्वे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू और मलेरिया की पुष्टि लैब टेस्ट की सहायता से होती है, डेंगू के लिए सिविल और PGI में टेस्ट की सुविधा है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि, 'डेंगू और मलेरिया के लार्वा को पनपने ना दें। डेंगू व मलेरिया का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है, ऐसे में घर या बाहर पानी ना भरने दें। अगर कहीं पानी भरा हो तो तुरंत उसे निकाल दें और लार्वा हो तो उसमें काला तेल या दवाई डाल दें। अगर कहीं लार्वा मिलता है, तो उसके आसपास फॉगिंग करवाई जाती है। डेंगू और मलेरिया होने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
