Cyber Crime: रोहतक में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख कैश समेत 15 मोबाइल किए जब्त

रोहतक में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rohtak Cyber Crime: रोहतक में पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल 4 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने फोन हैक करके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 28 हजार रुपए लूटे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
साइबर क्राइम थाना SHO कुलदीप सिंह का कहना है कि 22 अगस्त को उन्हें शिकायत दी गई थी कि चारों आरोपी मिलकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के एरिया में एक कॉल सेंटर पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट को पैसों में कन्वर्ट करने के नाम पर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया था।
SHO ने ठगी से बचने की दी सलाह
SHO कुलदीप सिंह ने कहा है कि आरोपियों के कब्जे से 15 सिम, 14 मोबाइल, 5 लाख कैश, एक लैपटाप और एक डोंगल बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक फर्जी एप बनाया हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। SHO ने कहा कि साइबर ठग लोगों को APK फाइल की सहायता से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
लोगों के पास RTO चालान के मैसेज आता है, जबकि RTO कभी भी पर्सनल गाड़ी का चालान नहीं करता है, केवल कर्मिशयल चालान किए जाते हैं। SHO ने लोगों को सलाह दी है कि शादी के सीजन में ठग शादी का कार्ड भेजकर लोगों को शिकार बना रहे हैं, इस तरह की ठगी से बचने के लिए 'एम कवच टू एप' का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
