AC Buses: रोहतक से 5 धार्मिक स्थलों के लिए AC बस की शुरुआत, जानिए पूरा डिटेल

Haryana News Hindi
X

रोहतक में 5 धार्मिक स्थलों के लिए बस की शुरूआत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rohtak To Vrindavan AC Buses: रोहतक से 5 धार्मिक स्थलों के लिए AC बसों की शुरुआत की गई है। इसे लेकर रोडवेज जीएम विपिन कुमार ने दी जानकारी दी है।

Rohtak To Vrindavan AC Buses: रोहतक से 5 धार्मिक स्थानों के लिए राज्य परिवहन की तरफ से 5 AC बसों की शुरुआत की गई है। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालु हर रोज धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। रोडवेज की इन AC बसों का शुभारंभ मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, डीसी सचिन गुप्ता और रोडवेज GM विपिन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस मौके पर मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि सरकार की तरफ से हर रोज कोई ना कोई परियोजना शुरू की जा रही है। ऐसे में रोहतक डिपो से भी 5 AC बसें धार्मिक स्थलों के लिए शुरू की गई हैं। बसों के जरिए यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। इन बसों का किराया यात्रियों के बजट के अनुसार तय किया गया है, इनका किराया केवल सामान्य से 50 रुपए ज्यादा है।

इन 5 स्थलों पर चलेगी बस

रोडवेज जीएम विपिन कुमार ने कहा कि राज्य परिवहन द्वारा शुरू की गई AC बसें वृंदावन, मेहंदीपुर, बालाजी, हरिद्वार और हल्द्वानी के लिए रोज रवाना होंगी और अगले दिन वापस आएंगी। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को रोहतक से वृंदावन का किराया 357 रुपए देना पड़ेगा। इसी तरह दूसरे स्थानों के लिए किराया निर्धारित किया गया है। यह किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना के आसपास है। बसों का संचालन रोहतक से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। वृंदावन से सुबह 5 बजे वापसी बस चलेगी।

छठ पर मिलेगी विशेष सुविधा

विपिन कुमार ने बताया कि रोडवेज ने छठ पूजा के लिए तैयारियां कर ली हैं। कर्मचारियों की भी एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई जाएगी। दूसरी तरफ सिटी बसों को भी मांग के अनुसार सड़कों पर उतारा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वृंदावन और हरिद्वार के रूटों पर यात्रियों की डिमांड ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से AC बसों को लंबे रूट पर लगाया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story