PM मोदी ने माता परमेश्वरी देवी के निधन पर जताया शोक: कैप्टन अभिमन्यु और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर बोले मां की ममता अतुलनीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माताजी परमेश्वरी देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से एक शोक संदेश भेजकर कैप्टन अभिमन्यु और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
प्रधानमंत्री ने अपने भावुक पत्र में मां के महत्व को रेखांकित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भावुक पत्र में मां के महत्व को रेखांकित करते हुए लिखा- मां की ममता और उनका स्नेह जीवन का सबसे बड़ा संबल होता है। मां की सहृदयता संसार में अतुलनीय है। उन्होंने इस मुश्किल समय में परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। पीएम मोदी ने कहा कि परमेश्वरी देवी जी के देहावसान से कैप्टन अभिमन्यु और उनके परिजनों के जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।
परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत
प्रधानमंत्री ने परमेश्वरी देवी जी को परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने लिखा कि भले ही आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, पर उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं और संस्कार परिवार के साथ हमेशा बने रहेंगे। पीएम मोदी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे कैप्टन अभिमन्यु के परिवार व शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें। पत्र का अंत "ॐ शान्ति!" के साथ किया गया। यह प्रधानमंत्री की ओर से एक व्यक्तिगत और हृदयस्पर्शी संदेश है, जो दुःख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देने का प्रयास है।

पीएम मोदी ने कैप्टन अभिमन्यु को पत्र लिखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पैतृक गांव खांडा खेड़ी में हुआ था अंतिम संस्कार
बता दें कि माता परमेश्वरी देवी का अंतिम संस्कार गत दिनों (21 जून 2025) उनके पैतृक गांव खांडा खेड़ी में स्थित मित्र स्तंभ के पास किया गया था। इस भावुक क्षण में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
अंतिम संस्कार में प्रमुख रूप से योग गुरु बाबा रामदेव और दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश साहिब वर्मा शामिल होने पहुंचे। इनके अतिरिक्त, हरियाणा के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी भी संस्कार में शामिल हुए। दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश साहिब वर्मा ने कैप्टन अभिमन्यु के साथ मिलकर अर्थी को कंधा दिया, जो राजनीतिक मतभेदों से परे मानवीय संवेदनाओं और सम्मान का एक प्रतीक बना।
माता परमेश्वरी देवी- एक सामाजिक विरासत की वाहक
माता परमेश्वरी देवी अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं, जिसमें उनके 6 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं। उनके बेटों के नाम रुद्रसेन, वीरसेन, व्रतपाल, कैप्टन अभिमन्यु, मेजर सतपाल और देव सुमन हैं, जबकि बेटियों में दया, बिमला और मधु हैं। उनके पति मित्रसेन का निधन उनसे पहले ही हो चुका था।
यह उल्लेखनीय है कि चौधरी मित्रसेन आर्य समाज सेवा में एक अग्रणी व्यक्ति थे और सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रहती थी। मित्रसेन के निधन के बाद माता परमेश्वरी देवी ने उनके द्वारा स्थापित इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने जीवनकाल में परिवार को एकजुट रखने के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों और परंपराओं का दृढ़ता से निर्वहन किया। उनके निधन से केवल उनका परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा गांव और आस-पास का क्षेत्र एक ऐसे व्यक्तित्व को खोने का शोक मना रहा है, जो अपनी सादगी, दृढ़ता और सामाजिक जुड़ाव के लिए जानी जाती थीं। उनकी यादें और उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं परिवार और शुभचिंतकों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी।
