अब 15 दिन में मिलेगा वोटर ID: रोहतक में SMS अलर्ट और नई ट्रैकिंग से होगा काम तेज

रोहतक में SMS अलर्ट और नई ट्रैकिंग से होगा काम तेज
X

रोहतक डीसी धर्मेंद्र सिंह।

भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की है, जिसके तहत वोटर कार्ड अपडेट होने के बाद सिर्फ 15 दिनों में फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (EPIC) जारी कर दिया जाएगा। नई प्रक्रिया से नए नामांकन और जानकारी में बदलाव का काम तय समय में पूरा होगा।

अगर आप हरियाणा के रोहतक में रहते हैं और अपने वोटर आईडी कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब मतदाताओं को पहचान पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की है, जिसके तहत रोहतक में वोटर आईडी कार्ड अपडेट होने के बाद सिर्फ 15 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। यह पहल मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने और प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से की गई है।

नई SOP : तेज और पारदर्शी प्रक्रिया

रोहतक के डिप्टी कमिश्नर (DC) धर्मेंद्र सिंह ने इस नई प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस SOP का मुख्य लक्ष्य नए वोटर के नामांकन और पुराने वोटर की जानकारी में किसी भी तरह के बदलाव को जल्दी और तय समय-सीमा के भीतर पूरा करना है। यह कदम चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डिलीवरी तक पूरी ट्रैकिंग और SMS अलर्ट

मतदाता अब अपने वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी तक हर चरण को ट्रैक कर पाएंगे। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही ईआरओ (निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी) कार्ड तैयार करेगा, वहां से लेकर डाक विभाग के जरिए मतदाता तक पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। इससे भी खास बात यह है कि मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड की स्थिति के बारे में हर स्टेप पर SMS अलर्ट भेजा जाएगा। इससे उन्हें यह पता चलता रहेगा कि उनका कार्ड किस स्टेज पर है और कब तक उन्हें मिलेगा। यह नई व्यवस्था मतदाताओं की सुविधा को और भी बेहतर बनाएगी, क्योंकि उन्हें अब अपने कार्ड के स्टेटस के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।

ECI ने लॉन्च किया नया IT प्लेटफॉर्म

डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक नया IT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसे ECInet नाम दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर एक विशेष IT मॉड्यूल बनाया गया है, जो पुराने सिस्टम को अपग्रेड करेगा और पूरी प्रक्रिया को ज़्यादा आसान और तेज बनाएगा।


हर चरण का काम ऑटोमैटिक तरीके से होगा

इस नए सिस्टम के तहत, वोटर कार्ड की डिलीवरी के लिए डाक विभाग (DoP) के सिस्टम को सीधे ECInet से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि वोटर आईडी से संबंधित हर चरण का काम ऑटोमैटिक तरीके से होगा और प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आएगी। इस पूरी पहल का मुख्य मकसद सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाना और मतदाता डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। संक्षेप में, यह नई प्रणाली रोहतक के मतदाताओं के लिए वोटर आईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे उन्हें अपने पहचान पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story