रोहतक में युवक का मर्डर: माता-पिता के सामने तीन बदमाशों ने बेटे को चाकुओं से गोदा, दंपत्ति को भी दी जान से मारने की धमकी

Murder in Rohtak
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder in Rohtak: रोहतक में एक युवक की तीन लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Murder in Rohtak: रोहतक में एक युवक पर उसके माता-पिता के सामने चाकू से हमला कर दिया गया। युवक लहूलुहान अवस्था में घायल होकर जमीन पर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन ने घटना के बारे में पुलिस को बता दिया। बयानों के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। प्रवीण की मां का नाम शारदा है। पुलिस को दी गई शिकायत में शारदा ने बताया कि शनिवार यानी 28 दिसंबर की रात करीब साढ़े 7 बजे उसका बेटा प्रवीण घर के बाहर घूमने के लिए गया था। उस दौरान तीन लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर शारदा अपने पति प्रेम प्रकाश के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि उनके बेटे पर तीन लोग चाकुओं से हमला कर रहे थे। जब हमलावरों ने अन्य लोगों को आते हुए देखा तो वे बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। घायल युवक को रोहतक के पीजीआई लाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Also Read: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, हत्या के बाद नहर में फेंका था शव, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

माता-पिता ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस को दिए बयान में मृतक के माता पिता ने बताया कि तीनों हमलावरों का नाम आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु और नोनी है। परिजन का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, दिनदहाड़े ग्यारह बदमाशों ने किए चाकुओं से 12 वार, इंस्टाग्राम पर दी थी जान से मारने की धमकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story