रोहतक में जनता दरबार कल: बिजली बिल की समस्याओं का तुरंत होगा निपटारा, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Electricity bill problem will be solved in Rohtak
X
रोहतक में होगा बिजली बिल की समस्या का समाधान।
Rohtak News: रोहतक में बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं के विवादों के निपटारे के लिए कॉर्पोरेट फोरम की बैठक होगी। इसमें 3 लाख से अधिक बिजली बिल वाले उपभोक्ता अपनी समस्याओं का निपटारा करा सकते हैं।

Rohtak News: हरियाणा को रोहतक जिले में 24 जनवरी को कॉर्पोरेट फोरम की की जाएगी। इस बैठक में उन उपभोक्ताओं के विवादों का तुरंत निपटारा किया जाएगा, जिनके बिजली का बिल 3 लाख रुपए से ज्यादा है। अगर किसी बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसी उपभोक्ता की समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया है, उसकी सुनवाई इस बैठक में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिजली चोरी जैसे अन्य समस्याओं पर सुनवाई नहीं होगी।

इस जगह होगी बैठक

बिजली विवादों से परेशान उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए यह बैठक की जाएगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक इंजीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं की बिजली का बिल 3 लाख से ज्यादा है, उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए के लिए राजीव गांधी विद्युत भवन, रोहतक स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉर्पोरेट फोरम की बैठक होगी। यह बैठक 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।

इन उपभोक्ताओं के विवादों का होगा समाधान

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में वे सभी बिजली उपभोक्ता फोरम के सामने अपनी बात रख पाएंगे, जिनके बिल 3 लाख से अधिक हैं और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे उपभोक्ता बैठक में शामिल होकर अपने बिजली बिल के विवादों का निपटारा करा सकते हैं। यह कदम जिले में उपभोक्ताओं की बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों को लेकर उठाया गया है।

इसके साथ ही बताया कि इस कॉरपोरेट फोरम की बैठक में बिजली चोरी से संबंधित विवादों पर सुनवाई नहीं की जाएगी, जबकि बिजली बिल के विवादों से परेशान उपभोक्ता बैठक की निर्धारित समय पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Electricity Bill: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, सरकार ने 2026 तक बढ़ाया FSA चार्ज, जानिए देने होंगे कितने रुपए

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story