हरियाणा में फिर पति बना दरिंदा: गला काट पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव देख पुलिस भी रह गई हैरान

Murder in Rohtak
X
प्रतीकात्मक फोटो।
Murder in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने गला काटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देते ही आरोपी पति फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।  

Murder in Rohtak: रोहतक के गांव मदीना में आज मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया है। पुलिस को महिला के गले, हाथ और अन्य शरीर हिस्सों पर हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। वहीं महिला का शव घर में पशु बांधने वाले जगह पर खून से लथपथ पड़ा मिला है। इल मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

क्या थी हत्या की वजह

जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने वारदात से संबंधित साक्ष्य जमा किए। मृतका की पहचान मदीना गांव निवासी रेखा के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि महिला की हत्या पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह के कारण हुई है।

शरीर पर कई जगह मिले हथियार के निशान

जानकारी के आनुसार महिला रेखा की शादी लगभग 10 साल पहले मदीना गांव निवासी अजय के साथ शादी हुई थी। रेखा के 2 बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटा और एक बेटी है। कहा गया कि जिस समय महिला की हत्या हुई, उस समय दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे और वहीं उसके ससुर भी घर से बाहर गए हुए थे और इसी बीच आरोपी पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार महिला के गले, बाजू और चेहरे पर तेजधार हथियार से हमले के निशान भी मिले हैं।

Also Read: पानीपत में महिला की हत्या, दिमागी तौर पर अस्वस्थ पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी हुआ फरार

पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो महिला के शव के आसपास खून जमीन पर बिखरा हुआ था। यह स्थिति को देखकर लग रहा है कि महिला को भागने तक का मौका नहीं मिल होगा। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story