रोहतक में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी समेत 12 साल के बेटे की मौत, भाई दूज मनाने जींद गए थे

Panipat Road Accident
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा के रोहतक में 152-डी एक्सप्रेस-वे पर रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी और एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। परिवार भाईदूज मनाने जींद गया था।

Rohtak Car Accident: हरियाणा के रोहतक में 152-डी एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी समेत एक 12 साल बच्चे की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार भाई दूज का टीका लगवाकर जींद से अपने घर वापस लौट रहा था। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गांव बसाना और कलानौर के बीच में एक ट्रक खड़ा था। कार सवार लोगों को समझ नहीं आया कि ट्रक खड़ा है या चल रहा है और उनकी तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान गांव गुढ़ान निवासी करीब विजय (45), उनकी पत्नी करीब सरिता (42) और करीब दिग्विजय (12) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शव कार में ही फंस गए थे और कार के परखच्चे उड़ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

महम थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई गई थी। जिस कारण हादसे में पति पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

सरकारी स्कूल में टीचर थे विजय

खबरों की मानें, तो विजय गांव निगाना के सरकारी स्कूल में टीचर थे। उनके दो बेटियां और एक बेटा था। तीनों बच्चे जींद में पढ़ते हैं। इसलिए विजय की पत्नी सरिता भी बच्चों के पास ही जींद में रहते थी और विजय अपने माता-पिता के साथ गांव में रहते थे। दीपावली पर विजय की पत्नी सरिता और बेटा दिग्विजय गांव आए हुए थे और दोनों बेटियां जींद में ही थी। रविवार को विजय भाई दूज पर जींद गए थे। ताकि, उनका बेटा दिग्विजय अपनी दोनों बहनों प्राची और त्रिशांशी से भाई दूज का टिका करा सके। इसके बाद वह वापस लौट रहे थे। इसी बीच वह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story