रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या: बीड़ी को लेकर हुआ विवाद, लाठी डंडों से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट 

File photo of the family members present during the post-mortem and the deceased Rajesh.
X
पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद परिजन व मृतक राजेश का फाइल फोटो। 
रोहतक में बीड़ी को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद के दौरान एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रोहतक: बीड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक युवक राजेश साहनी बिहार का रहने वाला था, जिसे तीन भाईयों सहित छह युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने युवक के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और अधमरा कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने उसे पीजीआई (PGI) में भर्ती करवाया, जहां युवक ने अंतिम सांस ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

बीड़ी को लेकर शुरू हुई थी कहासुनी

मृतक राजेश साहनी के भाई दलीप साहनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई राजेश रात करीब साढ़े 10 बजे कच्चा बेरी रोड पर दुकान से बीड़ी लाने गया था। बीड़ी की दुकान के पास काम करने वाले चंदन के साथ बीड़ी को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। आरोपी ने उसके भाई से बीड़ी मांगी और बीड़ी नहीं देने पर झगड़ा करने लगा। साथ ही राजेश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया।

लाठी-डंडों व लोहे के सरिये से किया वार

मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी चंदन ने अपने दो भाईयों साजन व राजन के अलावा कई अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। आरोपी लोहे के सरिये, लाठी-डंडे लिए हुए थे, जिसके कारण आरोपियों ने उसके भाई राजेश के सिर, कान, मुंह व अन्य शरीर पर चोट मारी। राजेश को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल राजेश को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया।

मामले में 6 आरोपी काबू

सिटी थाना के जांच अधिकारी सोमबीर दहिया ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि झगड़ा बीड़ी लेने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने राजेश साहनी पर हमला (Attack) कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में शामिल छह आरोपियों (चंदन, साजन, राजन, सुरेंद्र, अंकित व सतेंद्र) को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story