हरियाणा में जापान करेगा 1185 करोड़ का निवेश: CM सैनी ने विदेश में किए 6 बड़े MOU साइन, बुलेट ट्रेन में सफर कर देखी प्रगति

Japan Visit
X

जापान में बड़ी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते मुख्यमंत्री सैनी व अधिकारी।

मुख्यमंत्री ने टोक्यो से ओसाका तक बुलेट ट्रेन में सफ़र कर जापान की तकनीकी प्रगति को समझा और टोक्यो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी शिरकत की। यह दौरा हरियाणा के लिए औद्योगिक और वैश्विक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में जापानी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। दौरे के पहले ही दिन प्रतिनिधिमंडल ने जापान की प्रमुख कंपनियों के साथ 6 महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों के माध्यम से हरियाणा में लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, जिससे राज्य के 13,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें और निवेश की संभावनाएं

जापानी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सैनी ने कई बड़ी कंपनियों जैसे एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्‍बू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन और टोप्पन के शीर्ष अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें कीं।

मुख्यमंत्री ने इन बैठकों में जापानी उद्योगपतियों को बताया कि हरियाणा में उपकरण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग उद्योगों के साथ-साथ ऑटो, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन क्षेत्रों में जापान और हरियाणा के बीच आपसी सहयोग से व्यापारिक गतिविधियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

रोहतक में 220 करोड़ की मेगा परियोजना

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने इन समझौतों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सेरेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए हैं। सेरेन कंपनी लिमिटेड, कपड़ा समाधान और उन्नत सामग्री के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है, जो ऑटोमोटिव, इंटीरियर, पर्यावरण, जीवन रक्षक सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

राव नरबीर ने बताया कि यह समझौता हरियाणा के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। सेरेन कंपनी लिमिटेड रोहतक में अपनी एक मेगा परियोजना में 220 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी, जिससे अकेले इस परियोजना में 1,700 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।

बुलेट ट्रेन का अनुभव लिया

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार सुबह टोक्यो से ओसाका तक बुलेट ट्रेन में सफ़र किया। मुख्यमंत्री ने इसे एक यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि रास्ते में माउंट फ़ूजी का मनमोहक दृश्य देखना जापान की परंपरा और आधुनिक नवाचार के बीच तालमेल का एक सच्चा प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का हर कदम हरियाणा की सतत और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान करता है।


मुख्यमंत्री ने टोक्यो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत की

इससे पहले, सोमवार रात को मुख्यमंत्री ने टोक्यो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने जोर दिया कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि इसमें निहित कर्मयोग, सत्य, कर्तव्य और आत्मबल के संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है। यह गर्व की बात है कि विदेश मंत्रालय के प्रयासों से अब 40 देशों के भारतीय दूतावास में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल प्रमुख थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story