Hotel Operator Murder: रोहतक में होटल संचालक की पीट-पीटकर हत्या, बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ FIR दर्ज

रोहतक में होटल संचालक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hotel Operator Murder Case: रोहतक से होटल संचालक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुमित के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक होटल का संचालक था। पुराना ITI के पास सुमित का होटल था। पुलिस के मुताबिक रौनक राणा और साहिल मलिक नाम के दो युवक सुमित के साथ होटल में बतौर पार्टनर काम करते हैं। पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजन ने बाताया कि बीती देर रात करीब 1 बजे सुमित बिना बताए घर से चला गया था, जिसके बाद सुमित वापस घर नहीं लौटा।
मृतक के चाचा ने क्या कहा ?
सुमित के चाचा अजमेर सिंह का कहना है कि उन्होंने सुमित को कईं बार कॉल किया, लेकिन आज सुबह 10 बजे के बाद से सुमित का फोन बंद आ रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रौनक राणा और विशाल ग्रेवाल ने सुमित की हत्या की है, जिसके बाद दोनों थार गाड़ी में आए और अस्पताल के बाहर शव फेंककर फरार हो गए।
CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस
मृतक के चाचा अजमेर ने बताया कि सुमित और उसके साथी रौनक राणा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से आरोपियों ने सुमित की हत्या कर दी। SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अस्पताल के बाहर शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केसे दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
