हादसों और सुसाइड का काला दिन: सिरसा में दंपती ने दी जान, रोहतक में ठंड ने ली जान और फतेहाबाद में तेज रफ्तार का कहर

हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जिलों से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं। कहीं बुजुर्ग दंपती ने एक साथ मौत को गले लगा लिया, तो कहीं कुदरत की ठंड और सड़कों पर दौड़ती तेज रफ्तार ने दो जिंदगियां छीन लीं। सिरसा, रोहतक और फतेहाबाद में हुई इन घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।
सिरसा में बीमार पत्नी संग पति ने खाया जहर, बेटे से रहते थे अलग
सिरसा जिले के गांव खेड़ी (नाथूसरी चौपटा) में एक बुजुर्ग दंपती के सामूहिक सुसाइड से सनसनी फैल गई। 63 वर्षीय रामचंद्र और उनकी 60 वर्षीय पत्नी महेंद्रो देवी ने सोमवार शाम को जहरीला पदार्थ निगल लिया। बताया जा रहा कि महेंद्रो देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिससे पति-पत्नी दोनों मानसिक तनाव में थे।
दंपती अपने इकलौते बेटे धोलू से अलग गांव में ही रहते थे। जहर खाने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ी, तो ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन महेंद्रो देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि रामचंद्र की मौत इलाज के दौरान नागरिक अस्पताल में हुई। ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस को घर से कोई जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के बेटे ने बताया कि घटना से पहले उसके पिता नशे की हालत में थे। पुलिस फिलहाल कारणों की गहनता से जांच कर रही है।
रोहतक में हाड़ कंपाने वाली ठंड, स्कूल के पास मिला बुजुर्ग का शव
रोहतक के भालौठ गांव में ठंड का जानलेवा चेहरा सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल के पास खाली प्लॉट में करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। आईएमटी थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अंदेशा जताया है कि बुजुर्ग की मौत अत्यधिक ठंड (Cold Wave) की वजह से हुई है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और उसकी जेब से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसका पता लगाया जा सके। आसपास के ग्रामीणों से भी शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटों तक डेड हाउस में रखवाया है। एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी गई है।
फतेहाबाद में पांच बेटियों के पिता को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत
फतेहाबाद के म्योंद खुर्द गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। 42 वर्षीय बलजीत सिंह सोमवार देर रात सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बलजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
बलजीत सिंह अपने पीछे पांच बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं। जाखल थाना पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी राधे कृष्ण के अनुसार, शव का टोहाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और फरार वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इन तीनों मामलों में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। सिरसा पुलिस पारिवारिक कलह और बीमारी के एंगल को देख रही है, वहीं रोहतक में अज्ञात बुजुर्ग की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। फतेहाबाद पुलिस ने दावा किया है कि फरार पिकअप चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
