Bulldozer action in Rohtak: रोहतक में 86 अवैध कॉलोनियां प्रशासन के निशाने पर, गांव बालंद में दो एकड़ में निर्माण को तोड़ा

रोहतक में 86 अवैध कॉलोनियां प्रशासन के निशाने पर, गांव बालंद में दो एकड़ में निर्माण को तोड़ा
X
रोहतक के बालंद में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा।
हरियाणा के रोहतक में 86 अवैध कॉलोनियां प्रशासन के निशाने पर हैं। गुरुवार को बालंद में दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने तुड़वा दिया। डीसी ने अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में घर न बनाएं।

Bulldozer action in Rohtak : रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला के गांव बालंद में दो एकड़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में एक अस्थाई निर्माण, कॉलोनी की चारदीवारी व कच्चा रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

डीसी की चेतावनी- भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा तथा जिला में अवैध कालोनी/निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा। आज इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय तथा नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी/निर्माण में निवेश न करें। ऐसी कालोनियों व निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है।

डीटीपी कार्यालय में जाकर पता करें कॉलोनी की वैधता

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।

86 अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की नजर

रोहतक प्रशासन ने 86 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया है। इन कॉलोनियों में समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इसके बावजूद यहां पर निर्माण बदस्तूर जारी है। प्रशासन निर्माण तोड़ता है और कुछ दिन बाद दोबारा कॉलोनाइजर वहां निर्माण कर लेते हैं।

80 कॉलोनियों को वैध करने की भेजी थी लिस्ट, 21 हुईं

रोहतक नगर निगम की भवन शाखा ने अक्तूबर 2023 में 80 कॉलोनियों की सूची तीन चरण में सर्वे के बाद वैध करने के लिए हाईकमान को भेजी थी। इनमें से 2024 में 9 कॉलोनियों को वैध कर दिया गया था। अब दो माह पहले 12 और कॉलोनियां वैध हुई हैं। अब भी 59 कॉलोनियों को वैध करने की फाइल सरकार के पास अटकी है। लोग भी इसी आस में अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेते हैं कि दो-चार साल बाद यह कॉलोनियां भी वैध हो जाएंगी। इन कॉलोनियों में प्लाट शहर में बसावट की तुलना में काफी सस्ते मिलते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story