रोहतक में यूपी पुलिस पर हमला: शादीशुदा जोड़े को पकड़ने आई थी टीम, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत

रोहतक के राजीव नगर जांच करने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस।
हरियाणा के रोहतक शहर में रात में ऐसा हंगामा हुआ जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। यह सिर्फ एक साधारण घटना नहीं थी, बल्कि एक जटिल कहानी का हिस्सा थी जिसमें प्रेम, परिवार और पुलिस सभी एक साथ उलझ गए थे। यह घटना प्रेम विवाह करने वाले एक युवा जोड़े प्रियम और अंजलि के जीवन में तूफान लेकर आई।
ये है पूरा मामला
शनिवार की देर रात रोहतक के राजीव नगर में अचानक अफरा-तफरी मच गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम यहां एक युवती को लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका सामना कॉलोनी के गुस्से से होगा। यूपी पुलिस का कहना था कि उन्हें अंजलि नाम की युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराने हैं और उसके पति प्रियम पर अपहरण का आरोप है, इसलिए उसे भी साथ ले जाना है, लेकिन इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए। पुलिस की गाड़ी को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया।
प्रेम कहानी जो कोर्ट तक पहुंची
इस पूरी घटना के पीछे की कहानी प्रेम से शुरू होती है। रोहतक के राजीव नगर के रहने वाले प्रियम की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के हाथरस की अंजलि से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने मई महीने में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अंजलि के पिता जो खुद यूपी पुलिस में तैनात हैं इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्होंने फिरोजाबाद के एक थाने में प्रियम के खिलाफ अपनी बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करा दिया।
यह कहानी यहीं नहीं रुकी। प्रियम और अंजलि ने अपनी सुरक्षा के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने मोहाली एसपी को उन्हें सुरक्षा देने का आदेश दिया, लेकिन अंजलि के परिवार ने हार नहीं मानी और उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में इस फैसले को रद्द करने की अपील की। हालांकि कोर्ट ने प्रियम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, जिससे अंजलि के परिवार को निराशा हुई।
एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत
इस हंगामे के बीच एक दुखद घटना हुई। यूपी पुलिस से बचने के लिए जब ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से भगाया, तो उसने रिटायर्ड ईएसआई तिलकराज को टक्कर मार दी।
इस हादसे में उनकी मौत हो गई, जिससे पूरा मामला और भी गंभीर हो गया। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि टक्कर की वजह से ही तिलकराज की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस इसे हार्ट अटैक बता रही है। मौत का असली कारण क्या था, यह जानने के लिए हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
यूपी पुलिस अपहरण के मामले में यहां आई थी
रोहतक पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस अपहरण के एक मामले में यहां आई थी। उनके मुताबिक इसी दौरान हंगामा हुआ और गाड़ी की टक्कर से एक रिटायर्ड ईएसआई की मौत हो गई। उन्होंने भी इस बात पर जोर दिया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि पुलिस पर हमला क्यों किया गया और रिटायर्ड ईएसआई की मौत कैसे हुई।
इस घटना के बाद, पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी। वहीं, यह जोड़ा अब भी अपनी जिंदगी और प्रेम को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
