Sandeep Lathar: ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच करेगी SIT, डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित

ASI संदीप लाठर सुसाइड केस।
ASI Sandeep Lathar Suicide Case: रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। SIT टीम का नेतृत्व DSP दलीप सिंह करेंगे। टीम में सदर थाना SHO सुरेंद्र कुमार, एक SI और एक ASI को शामिल किया गया है। ASI संदीप लाठर सुसाइड मामले से जुड़े सभी लोगों से जल्द पूछताछ की जाएगी।
ASI संदीप लाठर ने रोहतक के लाढ़ौत गांव में 14 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसके साथ ही 4 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था। सुसाइड नोट और वीडियो के माध्यम से उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
संदीप की पत्नी की शिकायत पर हुई FIR
पूछताछ के दौरान संदीप लाठर की पत्नी संतोष के बयान और सुसाइड नोट के आधार पुलिस ने IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार और पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने परिजनों को FIR की कॉपी दिखाई, जिसके बाद संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम किया गया था।
संदीप से हुई थी पूछताछ?
ऐसा भी सामने आया था कि IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को अंबाला से गिरफ्तार किया गया था। सुशील कुमार को पकड़ने में ASI संदीप लाठर भी शामिल थे। इसे लेकर संदीप से SIT ने पूछताछ भी की थी। चंडीगढ़ पुलिस की SIT का गठन DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में किया गया है। यह SIT पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 अफसरों को नामजद किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
