Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड में 250 पेज की चार्जशीट, मां ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड में 250 पेज की चार्जशीट, मां ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल
X

हिमानी नरवाल हत्याकांड में 250 पेज की चार्जशीट दाखिल।

Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस ने कोर्ट में 250 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि हिमांशी की मां ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं।

Himani Narwal Murder Case: रोहतक में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पुलिस ने कोर्ट में 250 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि इस चार्चशीट को लेकर हिमानी की मां सविता ने सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि सविता ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर CBI जांच की मांग की थी, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर सचिन को आरोपी मानकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

सूटकेस में मिला था शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को पुलिस ने सांपला क्षेत्र के बस स्टैंड के पास झाड़ियों में सूटकेस के अंदर पड़ा मिला था। इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने झज्जर के रहने वाले सचिन उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर भी हिमानी की मां सविता ने सवाल उठाए थे। इसके बाद मृतका की मां सविता ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात की गई थी।

हिमानी 'भारत जोड़ो यात्रा' में हुई थीं शामिल
हिमानी की हत्या के बाद हरियाणा की राजनीति में भी हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में हिमानी नरवाल शामिल हुई थीं। हत्या के बाद जब राहुल गांधी के साथ हिमानी की फोटो सबके सामने आई, तो मामला काफी गर्मा गया। पुलिस ने इस मामले में हिमानी की हत्या के 2 दिन बाद आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस जांच में सामने आया था कि 27 फरवरी की रात को आरोपी सचिन रोहतक में हिमानी के घर एक रात रुका था। अगले दिन यानी 28 फरवरी की शाम को हिमानी की हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमानी के शव को सूटकेस में डालकर सांपला के बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया था।

CBI जांच के लिए सीएम सैनी को सौंपा था ज्ञापन
हिमानी की मां सविता ने शुरू से पुलिस की जांच पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। इसके अलावा इस मामले में कांग्रेस नेताओं पर भी सविता ने सवाल उठाए थे। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 10 मार्च को सीएम नायब सैनी को भी ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन CBI जांच अधूरी रही। मां सविता का कहना था कि उनकी बेटी हिमानी कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता थी, लेकिन कुछ लोग उसे राजनीति के दलदल में धकेलना चाहते थे। हिमानी राजनीति से दूर होना चाहती थी। इसी दौरान उसकी हत्या हो गई।

पुलिस पर मां सविता ने लगाया आरोप
मृतका की मां सविता को शक था कि जिन लोगों की वजह से हिमानी राजनीति छोड़ना चाहती थी, उनके कहने पर ही हिमानी की हत्या की गई थी। सविता ने आरोप लगाया था कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है, लोगों को बचाया जा रहा है। सविता का कहना था कि पुलिस सचिन को आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल करके मामले को खत्म करना चाहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story