करनाल: रसूलपुर गांव के सरपंच के घर के बाहर कार सवार फायरिंग कर फरार, दहशत

haryana crime news
X

सरपंच के घर के बाहर फायरिंग का प्रतिकात्मक फोटो। 

रसूलपुर गांव के सरपंच के घर के बाहर कार सवारों ने फायरिंग की। परिवार ने फायरिंग करने वालों का पीछा किया, कार सवार भागने में सफल रहे। घटना के बाद सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गई है।

हरियाणा के करनाल में रसूलपुर गांव के सरपंच के घर कार सवार युवक फायरिंग कर फरार हो गए। परिजनों व ग्रामीणों ने फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, परंतु आरोपी भागने में सफल रहे। देर रात हुई इस घटना से गांव में दशहत है। घटना की सूचना मिलने के बाद कुंजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरपंच के घर के बाहर सुरक्षा में पुलिस तैनात करने के बाद नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

गोली की आवाज सुनकर निकले बाहर

गांव रसूलपुर के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे वह ऊपर कमरे में थे और नीचे परिवार के बच्चे मौजूद थे। तभी एक कार तेज रफ्तार में आई और उसमें सवार 5–6 युवक घर के बाहर रुककर हवाई फायरिंग कर भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिवार नीचे पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर गांव से बाहर निकल चुके थे। रामकुमार ने बताया कि उन्होंने युवकों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया, परंतु आरोपी हाथ नहीं आए।

गांव के युवक पर लगाया आरोप

रामकुमार ने आरोप लगाया कि फायरिंग करने वालों में गांव रसूलपुर का दीपक नामक युवक भी शामिल था। उन्होंने कहा कि दीपक के हाथ में पिस्टल दिखाई दी थी। घटना के बाद जब उन्होंने दीपक के पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। दीपक के पिता बेटे को समझाने के बजाय घर से निकल गया। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। फिर भी यदि किसी को कोई शिकायत है तो पंचायत बैठकर बात की जा सकती है, लेकिन सरपंच के घर के बाहर फायरिंग जैसी हरकत गंभीर चिंता का विषय है।

आरोपियों की तलाश जारी

कुंजपुरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम तैनात की गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story