रोहतक डबल मर्डर: पिता-पुत्र के हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद काबू, एक और हत्या की थी तैयारी

SP Rohtak
X

रोहतक के एसपी सुरेंद्र भौरिया।

बलियाना गांव में दुकानदार संजय की हत्या का बदला लेने के लिए पिता-पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी एक और हत्या को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा में रोहतक के बलियाना गांव में दुकानदार जगदीप के भाई संजय ने भाई की मौत का बदला लेने के लिए पिता पुत्र की हत्या को अंजाम दिया था। सात नवंबर को साथियों के साथ मिलकर पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी एक और हत्याकांड को अंजाम देने की फिराक में थे। परंतु पिता पुत्र की हत्या के बाद पुलिस की चौकसी के चलते आरोपी अपने मकसद में कायम नहीं हो पाए। पुलिस ने आरोपियों द्वारा तीसरे हत्याकांड को अंजाम देने से पहले तीन आरोपियों को शुक्रवार को आईएमटी क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में गोली लगने से तीनों घायल

एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि सात नवंबर को पिता धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की हत्या के बाद से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। सीआईए वन को आरोपियों के आईएमटी क्षेत्र में होने की सूचना पर शुक्रवार तड़के संजय को उसके दो साथियों के साथ घेर लिया। आरोपियों ने आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संजय के पांव में गोली लगी। जिसके बाद उसके दो साथियों ने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस की गोली लगने से वह भी घायल हो गए। घायलों को गिरफ्तार कर पीजीआई में भर्ती करवाया।

एक और हत्या को देना था अंजाम

एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि आरोपी एक और युवक की हत्या करने की फिराक में थे। अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। जिससे हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में पता लगाने के साथ पिता पुत्र की हत्या के वास्तविक कारणों व आरोपियों के निशाने पर आ चुके तीसरे युवक के बारे में पता लगाया जा सके। बता दें कि धर्मबीर का बड़ा बेटा सचिन उर्फ सागर 2023 में दुकानदार जगबीर की हत्या के आरोप में जेल में हैं। माना जा रहा है कि संजय ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए पिता पुत्र की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि करीब आठ माह पहले घरेलू तनाव के कारण धर्मबीर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल धर्मबीर व उसका बेटा दीपक अकेले ही घर रहते थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story