Rohit Godara Gang: हरियाणा में STF की बड़ी कार्रवाई, रोहित गोदारा गैंग के 7 शार्पशूटर गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में रोहित गोदारा गैंग के शार्पशूटर गिरफ्तार।  

Rohit Godara Gang: हरियाणा में STF ने रोहित गोदारा गैंग के 7 शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियो से पूछताछ करके उनके दूसरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।

Rohit Godara Gang: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के 7 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी अवैध हथिया बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है, जहां पर आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए हैं, वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबर जंग सिंह और विजय कुमार के तौर पर हुई है। सभी आरोपी सोनीपत, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। सभी की उम्र उम्र 23 से 29 साल के बीच बताई जा रही है।

हरियाणा समेत यहां करना चाहते थे क्राइम

पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित उर्फ कटवालिया ने सभी शार्प शूटरों सोनीपत बुलाया था। यह गैंग भारत में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी हथियारों की सप्लाई, पैसों की व्यवस्था, टारगेट की रेकी और फायरिंग की तैयारी में लगे हुए थे। पुलिस को आरोपियों के बारे में जब पता लगा तो सभी को उन्होंने सोनीपत सेक्टर 7 के फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा समेत पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में गैंगवार की वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

STF करेगी पूछताछ

आरोपियों के कब्जे से 5 विदेशी, 2 देसी पिस्टल, 122 राउंड 30 बोर, 75 राउंड 9 एमएम, कुल 197 जिंदा गोलियां और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। STF द्वारा आरोपियों से पूछताछ करके फंडिंग और हथियार सप्लाई की जानकारी के बारे में पता लगाएगी।

रोहित गोदारा गैंग काफी लंबे वक्त से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में सक्रिय है। गैंग का सरगना रोहित गोदारा, नवीन बाक्सर, महेन्द्र साहरण, वीरेंद्र चारण, राहुल रिनाऊ और मनोज दिग्गू फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग चुके हैं। विदेश में रहकर यह अपराधी फिरौती, सुपारी किलिंग और हमला कराने जैसे नेटवर्क चलाते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story