Road Collapsed in Chandigarh: चंडीगढ़ में T-Point पर अचानक धंसी सड़क, बाइक समेत गड्ढे में गिरा युवक, देखें वीडियो

चंडीगढ़ में सड़क धंसने से युवक बाइक समेत गड्ढे में गिर गया।
Road Collapsed in Chandigarh: चंडीगढ़ में आज सुबह अचानक से सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। सड़क धंसने से बाइक समेत एक युवक गड्ढे में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया। इस हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस ने सड़क को किया बंद
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 47-48 टी पॉइंट पर आज सुबह अचानक से सड़क धंस गई। सड़क धंसने से बाइक सवार युवक गड्ढे में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में युवक बच गया। पुलिस ने हादसे के बाद सड़क को बंद कर दिया है, ताकि इस तरह के दूसरे हादसे ना हो।
चंडीगढ़ का ये हाल आज तक नहीं हुआ, @INCChandigarh @BJP4Chandigarh
— Varun Bhatt (@journalistbhatt) June 30, 2025
तमाम विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें विजिलेंस सहित प्रशासक और प्रशाशन को हो रही है,,, लेकिन कारवाई किसी पर नहीं!#Chandigarh #citybeautiful #Rain pic.twitter.com/I77zONnnMd
सड़कों पर भरा पानी
बताया जा रहा है कि शहर में भारी बारिश के बाद कुछ सेक्टरों में पानी घरों के अंदर घुस गया। कईं इलाकों में सड़क धंसने के हादसे भी सामने आए हैं। मौसम विभाग की ओर से बीती देर रात चंडीगढ़ में केवल ढाई घंटे में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। विभाग का कहना है कि जून की दूसरी सबसे भारी बारिश थी। भारी बारिश होने के कारण आज गुरु नानक रोड 47-48 की लाइटों वाली सड़क धंस गई, जिसकी वजह से युवक गड्ढे में गिर गया। दूसरी तरफ चंडीगढ़ की कई सड़कों पर बारिश का पानी भी जमा हो गया है, जिसकी वजह से चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
