ATM में सेंधमारी नाकाम: रेवाड़ी में मशीन तोड़ रहे युवक को चोरी से पहले दबोचा, 24 लाख कैश सुरक्षित

ATM Thief
X

रेवाड़ी में एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में पकड़ा गया आरोपी। 

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एटीएम का शटर बाहर से बंद कर दिया, जिससे युवक बूथ के अंदर ही कैद हो गया। इसके बाद बैंक मैनेजर को बुलाकर बूथ खुलवाया और आरोपी को बाहर निकाला।

हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार की रात गढ़ी बोलनी में पीएनबी के एटीएम में चोरी करने के लिए एक युवक घुस गया। सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के बाद उसने एटीएम मशीन तोड़नी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को काबू कर लिया। उसके खिलाफ कसोला थाने में केस दर्ज किया गया है। रेवाड़ी पुलिस की तत्परता के कारण बैंक के 24 लाख रुपये कैश सुरक्षित बच गया।

एटीएम में घुसकर तोड़ी मशीन

गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि पीएनबी के एटीएम में कोई व्यक्ति घुसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि चोर ने एटीएम बूथ में घुसने के बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह छीनी और हथोड़ी से एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम ने बिना देरी किए एटीएम का शटर बाहर से बंद कर दिया। इस एक्शन से चोर एटीएम बूथ के अंदर ही बंद हो गया।

मैनेजर को बुलाकर आरोपी को निकाला बाहर

चोर को एटीएम के अंदर बंद करने के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर शिव कॉलोनी निवासी प्रीतम छौकर को फोन करने के बाद मौके पर बुलाया। मैनेजर के पहुंचने के बाद पुलिस ने एटीएम बूथ में बंद युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद युवक ने अपना नाम पीथनवास निवासी हेमंत बताया। बैंक मैनेजर ने पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपी ने कैश तो चोरी नहीं कर सका, परंतु एटीएम मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कसोला थाने में केस दर्ज किया गया है।

दो दिन अवकाश के कारण डाला था 24 लाख का कैश

बैंक मैनेजर के अनुसार इस घटना के पीछे का नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार दो दिन का अवकाश होने के कारण एटीएम मशीन में शुक्रवार को ही 24 लाख रुपये कैश डाला गया था।

यह कैश ग्राहकों की सुविधा के लिए डाला गया था, ताकि अवकाश के दिन उन्हें नकदी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मैनेजर ने बताया कि अगर आरोपी मशीन तोड़कर कैश चोरी करने में कामयाब हो जाता, तो इससे बैंक को भारी नुकसान हो सकता था। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई ने न केवल एक चोरी को रोका, बल्कि बैंक और ग्राहकों को एक बड़ी वित्तीय हानि से भी बचा लिया। आरोपी हेमंत अब पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story