रेवाड़ी एनकाउंटर: 20 हजार का इनामी शूटर सोनू मान ढेर होते-होते बचा, STF और CIA की संयुक्त कार्रवाई में दोनों पैरों में लगी गोली

RewariEncounter
X

अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल शूटर। 

पुलिस ने भटसाना की ओर जाते समय की घेराबंदी। घिरने पर शूटर ने पुलिस पर पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिससे सीआईए प्रभारी और एक सब-इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार की रात पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। गुरुग्राम एसटीएफ और धारूहेड़ा सीआईए की टीमों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 20 हजार रुपये के इनामी जयभगवान उर्फ सोनू मान को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में सोनू मान के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हत्या और लूट के मामलों में था वांछित

पकड़ा गया आरोपी सोनू मान सोनीपत के पिनाना गांव का निवासी है और अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम माना जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या के 10 संगीन मामलों सहित लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। स्टेट एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। सोनू मान की तलाश पुलिस को विशेष रूप से बहाला गांव में हुए मोहन हत्याकांड के मुख्य शूटर के रूप में थी।

टीम ने ऐसे की घेराबंदी

सोमवार देर रात गुरुग्राम एसटीएफ को सूत्रों से सूचना मिली थी कि मोहन हत्याकांड का मुख्य आरोपी खरखड़ा गांव के पास हथियारों के साथ मौजूद है और वह भटसाना की तरफ भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सीआईए इंचार्ज योगेश हुड्डा और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी।

भटसाना रोड पर जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो अपराधी ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने बचाव में पहले दो हवाई फायर किए, लेकिन जब आरोपी नहीं रुका तो जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली मारी गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिसकर्मियों की जान

इस मुठभेड़ के दौरान अपराधी ने सीधे पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया था। सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी योगेश हुड्डा और एक सब इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं। जैकेट के कारण दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र श्योराण भी मौके और बाद में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद की है।

मोहन हत्याकांड के पीछे की साजिश

बहाला गांव में खाद-बीज की दुकान चलाने वाले मोहन की हत्या 23 दिसंबर को कर दी गई थी। तब दो युवकों ने दवा खरीदने के बहाने दुकान में घुसकर मोहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि एक कंपनी के एमडी जयवीर के साथ मोहन का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। मोहन ने उस कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोड़ दी थी, जिससे तकरार बढ़ गई। आरोप है कि जयवीर ने ही सुपारी देकर मोहन की हत्या करवाई थी। जयवीर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

चार दिनों में दूसरा एनकाउंटर

रेवाड़ी पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पिछले चार दिनों के भीतर यह पुलिस का दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 9 नवंबर की रात जीतपुरा के पास भी एक इनामी बदमाश सहित चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।धारूहेड़ा पुलिस ने अब सोनू मान के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मोहन हत्याकांड के दूसरे शूटर की तलाश में छापेमारी कर रही है।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story