रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा: थार-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 2 भाइयों की मौत

रेवाड़ी में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rewari Road Accident: रेवाड़ी में शनिवार, 18 अक्टूबर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों भाई थार में सवार थे। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को जैसे-तैसे थार से बाहर निकाला गया, इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के नेशनल हाईवे-11 में कुंड बैरियर के पास सड़क हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान राजस्थान के रहने वाले 26 साल के सरजीत और 19 साल के चेतन के रूप में हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त नारनौल से रेवाड़ी की तरफ आ रही तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके चलते थार सवार दोनों भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस करेगी जांच
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सरजीत और चेतन राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों के परिजन अजय पाल ने पुलिस को बताया कि सरजीत, चेतन के मामा का लड़का था और दोनों अपने पिता के इकलौते बेटे थे। दोनों भाई मिलकर बिजनेस करते थे और दिल्ली के रवाना हुए थे। परिजन का आरोप है कि हाईवे पर किसी गाड़ी ने थार को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
